Shravasti News : रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती 18 अक्टूबर से ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित 18 अक्टूबर से जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि, लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि. भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जायेगा। विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है। जिसमें विकास खण्ड सिरसिया 18 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड जमुनहा 20 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड इकौना 21 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड गिलौला 22 अक्टूबर 2021, विकास खण्ड हरिहरपुर रानी 23 अक्टूबर 2021, व इन तिथियो में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है। किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करें। उन्होने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रूपए जमा करना होगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9125973571 पर सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें : राज्य लोक सेवा आयोग ने देवीपाटन मण्डल को दिखाया ठेंगा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!