Shravasti News : पांच नए कोरोना संक्रमित मिले, संख्या पहुंची 163

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पांच नए मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की संख्या 163 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही दो नए कंटेनमेंट जोन भी चिन्हित किए गए हैं। मैनिहवा निवासी एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसे उसकी इच्छा के अनुरूप उसके घर (मैनिहवा) में क्वारंटीन किया गया है। वही कोरोना संक्रमण की सूचना पर एसडीएम इकौना राजेश मिश्रा ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव में आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। एसडीएम के निर्देश पर प्रधान प्रतिनिधि समीर मिश्रा व लेखपाल ने मैनिहवा गांव के बाहर के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोक दिया है। वहीं गांव में संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए प्रधान प्रतिनिधि समीर मिश्रा के नेतृत्व में गांव में सफाई व दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।
इसी तरह से इकौना कस्बे के हॉटस्पॉट एरिया मोहल्ला आजाद नगर निवासी बैंकमित्र कर्मी के संपर्क में आये उसके एक पड़ोसी की जांच 30 जुलाई को की गई थी। जिसकी रिपोर्ट होने आई है। साथ ही 30 जुलाई को हुई सैम्पलिंग में ब्लॉक कार्यालय इकौना में अवर अभियंता पद पर कार्यरत एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह अपने गृह जनपद बलरामपुर में हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना के अधीक्षक डॉक्टर ए के मिश्रा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को एल 1 हॉस्पिटल भंगहा भेजा जा रहा है और संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये अन्य लोगों की भी जांच कराई जाएगी। इसी तरह से ग्राम सौरूपुर निवासी एक गर्भवती महिला पॉजिटिव पाई गई है। उसे भी कोविड अस्पताल भंगहा में भर्ती कराया गया है। ग्राम सौरूपुर को हॉटस्पॉट बनाने के लिए एसडीएम इकौना को सूचित किया जा रहा है। वहीं हुसैनपुर खुरुहरी में मारपीट का एक आरोपी कोराना पाजिटिव मिला। इसी के साथ उसके संपर्क में रहने वाला एक सिपाही भी कोरोना पाजिटिव मिला। दोनों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

error: Content is protected !!