Shravasti News : नवागत CDO ने लिया चार्ज, बताई प्राथमिकताएं

संवाददाता

श्रावस्ती। नवागत मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने मंगलवार को अपरान्ह विकास भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। वह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और सिविल सेवा परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल किया था। वह जनपद के 30वें मुख्य विकास अधिकारी हैं। इससे पूर्व ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट बागपत, प्रशिक्षण काल के दौरान जनपद गोरखपुर में उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आईआईटी रुढ़की से सिविल इंजीनियरिंग से बैचलर की डिग्री हासिल की। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा टीम भावना के साथ कार्य करके जनपद के विकास पहिया को निरंतर आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को निरन्तर मॉनिटरिंग कर विकास कार्यो में तेजी लायी जायेगी। जिले का कोई भी गरीब, असहाय एवं मजलूम व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुमार कुशवाहा, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया डा. जितेन्द्र नाथ दुबे, खण्ड विकास अधिकारी गिलौला एसपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा गौरव पुरोहित सहित विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!