Shravasti News: आजादी के अमृत महोत्सव पर कलाकार होंगे सम्मानित

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षों से कार्यरत भजन मण्डली, कीर्तन मण्डली, रासलीला, रामलीला, नुक्कड नाटक, गीत नाट्य अथवा अन्य विभिन्न विधाओं से संबंधित कलाकार 26 सितम्बर 2021 की सांय 5ः00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के अन्तर्गत कला कुम्भ के अवसर पर भारत रत्न, पदम पुरस्कार, केन्द्रीय/उत्तर प्रदेश राज्य संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर की संस्थाओं से सम्मानित विभिन्न विधाओं के 75 कलाकारों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश स्तरीय भव्य आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों और विधाओं के पुरस्कार प्राप्त जनपद के प्रतिष्ठित महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तरीय भव्य आयोजन में भारत रत्न, पदम पुरस्कार और राष्ट्रीय तथा राजकीय पुरस्कार राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर पर पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भजन मण्डली, कीर्तन मण्डली, रासलीला, रामलीला के ऐसे कलाकार जिनकी संस्थाएं 05 वर्ष से पूर्व पंजीकृत हो, उन्हें भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। ऐसे दल अपना आवेदन पत्र जिला सूचना कार्यालय में विलम्बतः 26 सितम्बर तक जमा करा सकते है।

यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बंदी में कैम्प लगाकर कराएं श्रमिकों का पंजीकरण

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!