Shravasti News:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिचाई विभाग की बैठक सम्पन्न

संवाददाता

श्रावस्ती। किसानों के माँग के अनुरूप नहरों में सिचाई हेतु पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये ताकि किसानों को सिचाई की कोई दिक्कत न होने पावे। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में सिचाई विभाग की बैठक की अध्यक्षता करने का दौरान जिलाधिकारी टीके शिबु के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं। उनके खेतों को सिचाई के लिए समय से पानी मिलेगा तो निश्चित ही उनके खेतो में पैदावार बढेगी। इससे किसान लाभान्वित होगे और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया जनपद में जितने भी राजकीय नलकूप हैं, उनका समय से संचालन हो और यह ध्यान रखा जाये कोई भी किसान अपने खेतों में सिचाई के पानी के लिए उसे दिक्कत न होने पाये। यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी नलकूप की अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए ताकि सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी ने नहर विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले एक साल से नहर विभाग से सम्बन्धित कितनी शिकायतें आयी है और कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ है, की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही नहरों के गैपों का विवरण भी उपलब्ध कराये। अब तक की गयी सिल्ट सफाई का भी व्यौरा उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने नहरों के संचालन रोस्टर बनाने का भी निर्देश दिया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड -6, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-3 व 4 अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड नानपारा बहराइच, अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड श्रावस्ती विनोद कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता चितौड़ागढ़ बलरामपुर, एवं सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड-5 उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!