Shravasti News:जल्द विकसित होगा सुहेलदेव वन्यजीव बिहार

संवाददाता

श्रावस्ती। विकास खण्ड सिरसिया के सभागार में जिलाधिकारी टीके शिबु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर सुहेल देव वन्य जीव बिहार के विकास चर्चा की गयी। साथ ही प्रवासी पक्षियो के स्थाई ठहराव का खाका खीचा गया। इस क्षेत्र में स्थित रजिया ताल, वन घोघवा, रामपुर व मोतीपुर जलाषय में प्रत्येक वर्श बड़ी तादाद में मेहमान पक्षी आते हैं। यहॉ पर उनके लिये अनुकूल वातावरण मौजूद है ऐसे में इन पक्षियो को स्थाई रूप से वातावरण प्रदान करने के लिये तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इको विकास समिति व वर्ल्ड गाइड के साथ ही वन क्षेत्र से सटे गॉव के ग्रामीणो की मदद से पक्षियो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेगें। पक्षी विषेशज्ञ, लेखक व वाइल्ड लाइफ के लेखक व फोटोग्राफर आजाद सिंह ने जिलाधिकारी को पक्षियो के बारे में बताया और ईको विकास समिति की संरक्षक निहारिका सिंह ने बैठक में लोगो को निर्देष दिया कि जंगल में लोगो का प्रवेष पूरी तरह निशेध है अवैध कटान अथवा षिकार करते पाये जाने पर बाल मजदूरी पर जिला प्रषासन के माध्यम से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, तहसीलदार भिनगा राजकुमार पाण्डेय, सहित इको विकास समिति के लोग उपस्थित रहें।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

error: Content is protected !!