Shravasti : CDO ने कम्पोजिट विद्यालय में वितरित की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने बुरुवार को विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय पाण्डेयपुरवा के छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें वितरित कर शुभारम्भ किया गया। किताबें पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और भविष्य संवारें, क्योकि पढ़ाई से ही तरक्की का रास्ता निरन्तर आगे बढ़ता है। उन्होंने गुरुजनों को भी निर्देश दिया कि अपने-अपने विद्यालयों में समय से पहुंचे और छात्र-छात्राओं को बेहतर तालीम देकर उनके भविष्य को संवारने में अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले के अन्य ब्लॉकों में भी किताबों का वितरण किया जा रहा है। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी व एनपीआरसी अपने सम्बन्धित विद्यालयों में किताबें उपलब्ध करायें, ताकि छात्र-छात्राओं के अध्ययन में कोई दिक्कत न होने पावे। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश है कि सभी ब्लॉक के कार्यालयों से बच्चों की संख्या के अनुसार किताबें उपलब्ध कराकर उसका वितरण सुनिश्चित कराएं और वितरण रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। यदि किताबों के वितरण में किसी भी स्तर से शिथिलता बरती गई तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढें : पृथ्वीनाथ मंदिर पर लूटपाट के लिए हमला, सात गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!