Shravasti : बाढ़ के कारण CMO ने निरस्त कर दी सभी छुट्टियां

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला का निरीक्षण कर जलभराव होने के कारण उप जिलाधिकारी इकौना से पानी निकासी के सम्बंध में वार्ता की। उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को तत्काल सोनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया जाए। अधीक्षक द्वारा मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है। अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी शिफ्ट वॉइज लगाई जाए। जनपद के समस्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां बाढ़ को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती हैं। उन्होंने समस्त अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के आशाओं को आकस्मिक औषधियों का किट उपलब्ध करा दें, जिससे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में मरीजों को आवश्यक औषधियां दी जा सकें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविर की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उसकी रिपोर्ट तथा फोटोग्राफ हेल्थ श्रावस्ती ग्रुप में शेयर किया जाए।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!