Shravasti : आयुक्त ने की राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा

संवाददाता

श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एमपी अग्रवाल के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने अगवानी कर स्वागत किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर आयुक्त ने गार्ड की सलामी ली। तत्पश्चात् आयुक्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों पर पैनी नजर रखें। बाढ़ पीड़ितों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध करायी जाएं। उन्हांने कहा कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों, स्कूलों, सड़कों एवं फसलों का सर्वे कराकर चिन्हित किया जाए, ताकि शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर बाढ़ से हुई हानि की क्षतिपूर्ति दिलाने की कार्यवाही अमल में लायी जा सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ के उपरान्त बाढ़ प्रभावित गांवो में संक्रामक बीमारियां उत्पन्न होने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं। इसके लिए कारगर कदम उठाये जाएं और हर गांव व कस्बों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयुक्त को अवगत कराया कि वर्तमान में राप्ती नदी का जलस्तर 127.30 मी. है। 08 अक्टूबर 2022 को जलस्तर सर्वाधिक अर्थात 130 मी. था। जनपद के कुल 126 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अब तक जनपद में 104732 व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वर्तमान में बाढ़ के पानी से घिरे ग्राम शून्य है। जनपद में अभी तक 08 लोगों की बाढ़ व वर्षा जनित कारणों से मृत्यु की सूचना है। जनपद एवं तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय हैं तथा समस्त बाढ़ चौकियां अलर्ट पर हैं। सभी अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं। उन्हांने अवगत कराया कि पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है व भूसा का वितरण भी किया जा रहा है। जनपद में एनडीआरएफ की 02, एसडीआरएफ की 02 तथा फ्लड पीएसी की 03 प्लाटून द्वारा बाद प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य किया गया है। आपदा मित्रों द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्यो में प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, उपजिलाधिकारी आशुतोष, तहसीलदारगण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एसपी तिवारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एसएम असजद समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : शौकत अली को महंत राजू दास ने सुनाई खरी-खरी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!