किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे Road Accident में मारे गए लोग
राज्य डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुए एक Road Accident में नौ लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक इको वाहन (कार) सवार बताए जाते हैं। प्रथम सूचना के अनुसार, ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। यह हादसा जिले के मेघनगर में हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है। जबकि एक युवती और एक बच्चा गम्भीर घायल है। उनका उपचार चल रहा है। ये सभी ग्रामीण आसपास के गांवों के थे जो किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे Road Accident में मृत लोग
पुलिस के अनुसार, थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ महुड़ा और देवीगढ़ के ग्रामीण मानपुरा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी 11 लोग इको वाहन (GJ 09 BL 5956) में सवार थे। सजेली फाटक के पास अचानक सामने से आ रहा टैंकर (RJ 09 GC 7915) तेज रफ्तार में आया और सीधी टक्कर में इको वाहन को कुचल दिया। इको वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे शवों को बाहर निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल मौके पर पहुंचे और थांदला व मेघनगर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।

Road Accident में जिनकी मौत हुई
- मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
- अकली पति सोमला परमार (35), निवासी देवीगढ़
- विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
- पायल पिता मुकेश खपेड़ (12), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
- मडीबाई पति भारु बामनिया (38), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
- विजय पिता भारु बामनिया (14), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
- कांता पिता भारु बामनिया (14), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
- रागनी पिता रामचंद बामनिया (9), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
- शवलीबाई पति मुकेश खपेड़ (35), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
Road Accident में गंभीर रूप से घायल
लोगों में पायल पिता सोमला परमार (19), निवासी देवीगढ़, जिन्हें गंभीर हालत में दाहोद रेफर किया गया है, और आशु पिता रामचंद बामनिया (5), निवासी शिवगढ़ महुड़ा शामिल हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल थांदला में चल रहा है।
यह हादसा न केवल प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है, बल्कि Road Accident की बढ़ती घटनाओं पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता भी उजागर करता है। अब स्थानीय लोग यह मांग कर रहे हैं कि उस क्षेत्र में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण के चलते अस्थायी सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाएं ताकि ऐसे और हादसे न हों।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : 18 साल के सूखे पर लगा विराम
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h को फालो करें!
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
