एक वकील और पुलिस वाला भी शक के घेरे में, राजा की सोने की चेन बरामद
वकील और लोकेन्द्र ने बांट लिए थे Raja Murder Case में गायब हुई नकद धनराशि
नेशनल डेस्क
इंदौर! Raja Murder Case में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस की एसआईटी को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने पूछताछ में बताया कि उसने एक वकील और एक पुलिसकर्मी की सलाह पर सोनम और राज का कीमती सामान चुराया और सबूत नष्ट किए। शिलोम जेम्स के इस कबूलनामे के बाद वकील और पुलिसकर्मी भी शक के घेरे में आ गए हैं।
Raja Murder Case में एसआईटी ने शिलोम जेम्स की निशानदेही पर रतलाम से राजा रघुवंशी की सोने की चेन समेत कई अहम सबूत बरामद किए। शिलोम ने यह भी स्वीकार किया कि उसने बैग में मिले रुपये का बंटवारा कर लिया था। इसमें से ढाई लाख रुपये वकील को एडवांस फीस के तौर पर दिए गए थे और ढाई लाख रुपये ग्वालियर के लोकेंद्र ने रख लिए थे।
वकील ने दिया था गिरफ्तारी से बचने का भरोसा
Raja Murder Case में शिलोम जेम्स ने चौंकाते हुए बताया कि उसने फ्लैट खाली करने से पहले अपने परिचित वकील को घटना के बारे में जानकारी दी थी। वकील ने उसे सामान हटाने और सबूत नष्ट करने की सलाह दी थी। इसी दौरान जब शिलोम ने पुलिसकर्मी से बात की तो उसने भी फ्लैट खाली करने को कहा। वकील ने उसे यकीन दिलाया था कि वह उसे गिरफ्तारी और जेल जाने से बचा लेगा। इसके बदले में वकील ने ढाई लाख रुपये एडवांस फीस भी ले ली थी।
यह भी पढें: Kaasganj Love Murder: प्रेमी के साथ पत्नी ने पति का किया क़त्ल

गहनों और पैसे का हुआ बंटवारा
Raja Murder Case में शिलोम ने स्वीकार किया कि उसने सोनम और राज के कमरे से गहने और नकदी चुराई। गहने उसके हिस्से में आए जबकि नकदी का बंटवारा वकील और लोकेंद्र के बीच हुआ। पुलिस अब वकील व पुलिसकर्मी की भूमिका की भी जांच कर रही है। मेघालय पुलिस की SIT ने रतलाम में शिलोम की पत्नी के मायके से जेवरात, लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद की है। राजा के भाई विपिन ने बताया कि उन्होंने एसआईटी को करीब 16 लाख रुपये के गहनों की तस्वीरें भी सौंपी हैं, जो शादी के समय बहू सोनम को दिए गए थे।
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
Raja Murder Case में पुलिस और वकील के शामिल होने के संकेत ने आम जनता के मन में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग हैरान हैं कि एक वकील और पुलिसकर्मी, जिन पर न्याय और सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वे ही अपराध में मददगार बन जाएं। आने वाले दिनों में इसमें और बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस केस ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है और लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढें: आतंकी ट्रेनिंग में फंसी प्रयागराज की दलित बेटी!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com