Railway : लखनऊ होकर मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़, अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की तैयारी

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों से मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में भीड़ चल रही है। यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है।
लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश से मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी बढ़ गई है। यात्री लगातार अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते जल्द ही और ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है। 
उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार के बाद जहां दिल्ली, कोलकाता रूट की गाड़ियों में वेटिंग का सिलसिला कुछ कम हुआ है। वहीं मुम्बई रूट की गाड़ियों में अभी भी कंफर्म सीट के लिए मारामारी है।
लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक की स्लीपर बोगी में 19 नवम्बर से करीब 112, 128, 113, 142, 138 और थर्ड एसी में 41, 46, 42, 56, 58 वेटिंग चल रही है। वहीं कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में लगभग 124, 114, 109, 113 और थर्ड एसी में 21, 23, 31 और 29 वेटिंग है। जबकि गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी तकरीबन 88, 98, 100, 110 और थर्ड एसी बोगी में 43, 40, 47, 41 वेटिंग चल रही है। 
अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से मुम्बई के बीच चलने वाली नियमित ट्रेनों के साथ करीब 06 फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं। फिर भी लखनऊ से मुम्बई के बीच चलने वाली गाड़ियों में कंफर्म टिकट यात्रियों को नहीं मिल रहे हैं।  यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग की है।
 

error: Content is protected !!