Railway : पश्चिम रेलवे की 15 और विशेष ट्रेनों के समय में संशोधन

मुंबई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे की 15 और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में 01 दिसम्‍बर, 2020 से संशोधन किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पारिचालनिक कारणों से कुछ ट्रेनों के समय में 01 दिसम्‍बर, 2020 से संशोधन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के समय में संशोधन का विवरण इस प्रकार है।
1). ट्रेन सं. 02915/02916 अहमदाबाद-दिल्‍ली सुपरफास्‍ट विशेष (प्रतिदिन) : ट्रेन सं. 02915 अहमदाबाद-दिल्‍ली विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्‍बर, 2020 से अहमदाबाद से 18.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय महेसाणा (19.36/19.38), ऊंझा (19.56/19.58) और पालनपुर (21.00/21.05) होगा। यह ट्रेन 10.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02916 दिल्‍ली-अहमदाबाद विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसम्‍बर, 2020 से दिल्‍ली से 15.20 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय पालनपुर (04.12/04.14), ऊंझा (04.52/04.54) और महेसाणा (05.12/05.14) रहेगा। यह ट्रेन अहमदाबाद 06.45 बजे पहुंचेगी।
2). ट्रेन सं. 02919/02920 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा सुपरफास्‍ट विशेष (त्रि-साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 02919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसम्‍बर, 2020 से डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 11.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय इंदौर (12.05/12.15), देवास (12.51/12.53), उज्जैन (13.45/14.00), मक्सी (14.35/14.36), बेरछा (14.51/14.53), अकोदिया (15.19/15.20), शुजालपुर (15.32/15.34), कालापीपल (15.47/15.48) और सीहोर (16.10/16.11) होगा। यह ट्रेन 17.10 बजे श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02920 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा -डॉ. अम्‍बेडकर नगर विशेष ट्रेन शुक्रवार, 4 दिसम्‍बर, 2020 से श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा से 08.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (08.38/08.39), कालापीपल (09.05/09.06), शुजालपुर (09.18/09.20), अकोदिया (09.33/09.34), बेरछा (10.00/10.02), मक्सी (10.29/10.30), उज्जैन (11.20/11.35), देवास (12.30/12.32) और इंदौर (13.40/13.50) रहेगा। यह ट्रेन डॉ. अम्‍बेडकर नगर 14.30 पहुंचेगी।
3). ट्रेन सं. 02957/02958 अहमदाबाद-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट राजधानी विशेष एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन) : ट्रेन सं. 02957 अहमदाबाद-नई दिल्‍ली राजधानी विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्‍बर, 2020 से अहमदाबाद से 17.45 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय महेसाणा (18.48/18.50) और पालनपुर (20.00/20.02) होगा। यह ट्रेन 07.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02958 नई दिल्‍ली-अहमदाबाद राजधानी विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसम्‍बर, 2020 से नई दिल्‍ली से 19.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय पालनपुर (07.06/07.08) और महेसाणा (07.58/08.00) रहेगा। यह ट्रेन अहमदाबाद 09.30 बजे पहुंचेगी।
4). ट्रेन सं. 02971/02972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्‍ट विशेष (त्रि-साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्‍बर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से 19.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय अंधेरी (19.16/19.18), बोरीवली (19.38/19.43), वापी (21.32/21.34), वलसाड (21.58/22.00), नवसारी (22.27/22.29), सूरत (23.02/23.07), वडोदरा (00.40/00.45), अहमदाबाद (02.35/02.55), वीरमगाम (04.00/04.02), सुरेंद्रनगर गेट (05.09/05.10), जोरावरनगर (05.14/05.15), लिम्बडी (05.33/05.34), रणपुर (05.55/05.56), बोटाड (06.14/06.16), ढोला (06.49/06.51), सोनगढ़ (07.08/07.10), सीहोर गुजरात (07.19/07.20) और भावनगर परा (07.37/07.38) होगा। यह ट्रेन 08.15 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसम्‍बर, 2020 से भावनगर टर्मिनस से 18.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय भावनगर परा (18.37/18.38), सीहोर गुजरात (18.46/18.47), सोनगढ़ (18.54/18.56), ढोला (19.15/19.16), बोटाड (19.48/19.50), रणपुर (20.11/20.12), लिम्बडी (20.32/20.33), जोरावरनगर (20.51/20.52), सुरेंद्रनगर गेट (20.56/20.57), वीरमगाम (22.23/22.25), अहमदाबाद (23.40/23.59), वडोदरा (01.31/01.36), सूरत (03.24/03.29), नवसारी (03.54/03.56) वलसाड (04.48/04.50), वापी (05.13/05.15) बोरीवली (07.24/07.26) और अंधेरी (07.44/07.46) रहेगा। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस 08.15 बजे पहुंचेगी।
5). ट्रेन सं. 02921/02922 मुंबई सेंट्रल-सूरत सुपरफास्‍ट विशेष (प्रतिदिन) : ट्रेन सं. 02921 मुंबई सेंट्रल-सूरत सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्‍बर, 2020 से मुंबई सेंट्रल से 17.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय अंधेरी (18.08/18.10), बोरीवली (18.24/18.26), पालघर (19.18 / 19.20), दहानू रोड (19.44 / 19.46), वापी (20.18 / 20.20), वलसाड (20.50 / 20.52), बिलिमोरा (21.06 / 21.08)। अमलसाड (21.14 / 21.15), नवसारी (21.40 / 21.42), मरोली (21.49 / 21.51), सचिन (21.57 / 21.58), और उधना (22.10 / 22.12) होगा। यह ट्रेन 22.35 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02922 सूरत-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्‍बर, 2020 से सूरत से 05.05 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय उधना (05.11 / 05.12), सचिन (05.23 / 05.24), मारोली (05.35 / 05.36), नवसारी (05.53 / 05.55), अमलसाड (06.14 / 06.16), बिलिमोरा (06.25 / 06.26), वलसाड (06.45 / 06.47), वापी (07.06 / 07.08), दहानू रोड (07.44 / 07.46), पालघर (08.08 / 08.10), बोरीवली (09.00 / 09.02) और अंधेरी (09.25 / 09.27) रहेगा। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल 09.55 बजे पहुंचेगी।
6). ट्रेन सं. 02941/02942 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल सुपरफास्‍ट विशेष (साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 02941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्‍बर, 2020 से बांद्रा टम्रिनस से 17.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय सोनगढ़ (17.54 / 17.55), ढोला (18.22 / 18.23), बोटाद (18.55 / 18.57), जोरावरनगर (19.50 / 19.51), वीरमगाम (21.46 / 21.48), अहमदाबाद (22.55 / 23.15), नडियाद (23.56 / 23.56) वडोदरा (00.49 / 01.04), दाहोद (03.12 / 03.14) और रतलाम (05.15 / 05.25) होगा। यह ट्रेन 10.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02942 आसनसोल- भावनगर टर्मिनस विशेष ट्रेन गुरुवार, 3 दिसम्‍बर, 2020 से आसनसोल से 19.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय रतलाम (22.25 / 22.35), दाहोद (23.59 / 00.01), वडोदरा (02.24 / 02.39), नडियाद (03.29 / 03.31), अहमदाबाद (04.40 / 04.50), वीरमगाम (05.54 / 05.56), जोरावरनगर (07.15 / 07.16) बोटाड (08.18 / 08.20), ढोला (08.54 / 08.55) और सोनगढ़ (09.12 / 09.13) रहेगा। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस 10.30 बजे पहुंचेगी।
7). ट्रेन सं. 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 09051 वलसाड- मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन शनिवार, 5 दिसम्‍बर, 2020 से वलसाड से 22.20 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय भेस्तान (23.05/23.10) और नंदुरबार (01.30/01.35) होगा। यह ट्रेन 06.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09052 मुजफ्फरपुर-वलसाड विशेष ट्रेन सोमवार, 7 दिसम्‍बर, 2020 से मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय नंदुरबार (21.32/21.37) और भेस्‍तान (00.15/00.20) रहेगा। यह ट्रेन वलसाड 01.40 बजे पहुंचेगी।
8). ट्रेन सं. 09045/09046 सूरत-छपरा विशेष एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में 5 दिन) : ट्रेन सं. 09045 सूरत-छपरा विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसम्‍बर, 2020 से सूरत से 10.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय उधना (10.11 / 10.13), व्यारा (11.00 / 11.01), नवापुर (11.34 / 11.36), नंदुरबार (12.30 / 12.35), डोंडाइचा (13.17 / 13.19), सिंधखेड़ा (13.25 / 13.27) और अमलनेर (14.03 / 14.06) होगा। यह ट्रेन 18.35 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09046 छपरा-सूरत विशेष ट्रेन शुक्रवार, 4 दिसम्‍बर, 2020 से छपरा से 09.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय अमलनेर (11.38 / 11.40), सिंधखेड़ा (12.15 / 12.17), डोंडाइचा (12.34 / 12.36), नंदुरबार (13.12 / 13.17), नवापुर (14.02 / 14.04), व्यारा (14.41 / 14.42) और उधना (15.39 / 15.41) रहेगा। यह ट्रेन सूरत 16.10 बजे पहुंचेगी।
9). ट्रेन सं. 09063/09064 उधना-दानापुर विशेष एक्‍सप्रेस (द्वि-साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 09063 उधना-दानापुर विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्‍बर, 2020 से उधना से 08.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय नंदुरबार (10.30 / 10.35) होगा। यह ट्रेन 12.00 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09064 दानापुर-उधना विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसम्‍बर, 2020 से दानापुर से 16.40 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित नंदुरबार (18.40 / 18.45) रहेगा। यह ट्रेन उधना 21.05 बजे पहुंचेगी।
10). ट्रेन सं. 02291/02292 इंदौर-जबलपुर विशेष (प्रतिदिन) : ट्रेन सं. 02291 इंदौर-जबलपुर विशेष ट्रेन 2 दिसम्‍बर, 2020 से इंदौर से 19.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय देवास (19.56 / 19.58), मक्सी (20.48 / 20.50) और बेरछा (21.06) / 21.07) होगा। यह ट्रेन 05.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02292 जबलपुर-इंदौर विशेष ट्रेन 1 दिसम्‍बर, 2020 से जबलपुर से 23.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बेरछा (07.30 / 07.31), मक्सी (08.00 / 08.02) और देवास (08.32 / 08.34) रहेगा। यह ट्रेन इंदौर 09.35 बजे पहुंचेगी।
11). ट्रेन सं. 01463/01464 सोमनाथ-जबलपुर विशेष (सप्‍ताह में 5 दिन) : ट्रेन सं. 01463 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 3 दिसम्‍बर, 2020 से सोमनाथ से 09.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय वेरावल (10.03 / 10.08), मालियाहटिना (10.32 / 10.33), केशोद (10.50 / 10.51), जूनागढ़ (11.27 / 11.29), जेतलसर (11.54 / 11.59), गोंडल (12.38 / 12.39), राजकोट (13.48 / 13.53), सुरेन्द्रनगर (15.57 / 15.59), अहमदाबाद (18.30 / 18.50), छायापुरी (20.24 / 20.29), दाहोद (22.23 / 22.25), मेघनगर (22.49 / 22.51), रतलाम (00.40 / 00.45), खाचरोद (01.09/ 01.11), नागदा (01.37 / 01.40), उज्जैन (02.50 / 03.00), शुजालपुर (04.46 / 04.48) और सीहोर (05.27 / 05.29) होगा। यह ट्रेन 13.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01464 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 1 दिसम्‍बर, 2020 से जबलपुर से 14.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (20.56 / 20.58), शुजालपुर (21.42 / 21.44), उज्जैन (23.55 / 00.05), नागदा (01.00 / 01.05), खाचरोद (01.15 /01.17)), रतलाम (01.45 / 01.55), मेघनगर (02.56 / 02.58), दाहोद (03.22 / 03.24), छायापुरी (05.43 / 05.48), अहमदाबाद (8.10 / 8.30), सुरेंद्रनगर (10.31 / 10.33), राजकोट (12.43 / 12.48), गोंडल (14.34 / 14.35), जेतलसर (15.05 / 15.10), जूनागढ़ (15.40 / 15.42), केशोद (16.15/16.16), मालिया हटिना (16.34 / 16.35), और वेरावल (17.01 / 17.06) रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुंचेगी।
12). ट्रेन सं. 01465/01466 सोमनाथ-जबलपुर विशेष (द्वि-साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 01465 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 5 दिसम्‍बर, 2020 से सोमवार एवं शनिवार को सोमनाथ से 09.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय वेरावल (10.03 / 10.08), मालिया हटिना (10.32 / 10.33), केशोद (10.50 / 10.51), जूनागढ़ (11.27 / 11.29), जेतलसर (11.54 / 11.59), गोंडल (12.38 / 12.39), राजकोट (13.48 / 13.53), सुरेन्द्रनगर (15.57 / 15.59), अहमदाबाद (18.30 / 18.50), छायापुरी (20.24 / 20.29), दाहोद (22.23 / 22.25), मेघनगर (22.29 / 22.51), रतलाम (00.40 / 00.45), खाचरोद (01.09/ 01.11), नागदा (01.37 / 01.40), उज्जैन (02.50 / 03.00), शुजालपुर (04.46 / 04.48) और सीहोर (05.27 / 05.29) होगा। यह ट्रेन 16.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01466 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर से 14.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (20.56 / 20.58), शुजालपुर (21.42 / 21.44), उज्जैन (23.55 / 00.05), नागदा (01.00 / 01.05), खाचरोद (01.15 (01.17)), रतलाम (01.45 / 01.55), मेघनगर (02.56 / 02.58), दाहोद (03.22 / 03.24), छायापुरी (05.43 / 05.48), अहमदाबाद (8.10 / 8.30), सुरेंद्रनगर (10.31 / 10.33), राजकोट (12.43 / 12.48), गोंडल (14.34 / 14.35), जेतलसर (15.05 / 15.10), जूनागढ़ (15.40 / 15.42), केशोद (16.15/16.16), मालिया हटिना (16.34 / 16.35), और वेरावल (17.01 / 17.06) रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुंचेगी।
13). ट्रेन सं. 02431/02432 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी सुपरफास्‍ट विशेष (त्रि-साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 02432 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल विशेष ट्रेन 29 दिसम्‍बर, 2020 से हजरत निजामुद्दीन से 06.16 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय वडोदरा (17.41 / 17.46) और वसई रोड (21.45 / 21.50) होगा। यह ट्रेन 23.45 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02432 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन 31 दिसम्‍बर, 2020 से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 19.15 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय वसई रोड (19.35 / 19.40) और वडोदरा (23.42 / 00.02) रहेगा। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन 12.25 बजे पहुंचेगी।
14). ट्रेन सं. 02125/02126 रतलाम-भिंड विशेष (त्रि-साप्‍ताहिक) : ट्रेन सं. 02125 रतलाम-भिंड विशेष ट्रेन 1 दिसम्‍बर, 2020 से रतलाम से 17.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बड़नगर (17.53 / 17.55), फतेहाबाद (18.21 / 18.23), इंदौर (19.25 / 19.50), देवास (20.28 / 20.30), उज्जैन (21.40 / 21.55) और मक्सी (23.18 / 23.20) होगा। यह ट्रेन 09.50 बजे भिंड पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02126 भिंड-रतलाम विशेष ट्रेन 2 दिसम्‍बर, 2020 से भिंड से 17.20 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय मक्सी (04.15 / 04.17), उज्जैन (05.02 / 05.17), देवास (05.53 / 05.55), इंदौर (07.00 / 07.25), फतेहाबाद (08.06 / 08.08) और बड़नगर (08.48 / 08.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम 10.00 बजे पहुंचेगी। 

15). ट्रेन सं. 01125/01126 रतलाम-ग्‍वालियर विशेष (सप्‍ताह में 4 दिन) : ट्रेन सं. 01125 रतलाम-ग्‍वालियर विशेष ट्रेन 2 दिसम्‍बर, 2020 से रतलाम से 17.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बड़नगर (17.53 / 17.55), फतेहाबाद (18.21 / 18.23), इंदौर (19.25 / 19.50), देवास (20.28 / 20.30), उज्जैन (21.40 / 21.55) और मक्सी (23.18 / 23.20) होगा। यह ट्रेन 07.47 बजे ग्‍वालियर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01126 ग्‍वालियर-रतलाम विशेष ट्रेन 1 दिसम्‍बर, 2020 से ग्‍वालियर से 19.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय मक्सी (04.15 / 04.17), उज्जैन (05.02 / 05.17), देवास (05.53 / 05.55), इंदौर (07.00 / 07.25), फतेहाबाद (08.06 / 08.08) और बड़नगर (08.48 / 08.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम 10.00 बजे पहुंचेगी।

error: Content is protected !!