Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागोंडा में पुलिस अधिवक्ता विवाद गहराया

गोंडा में पुलिस अधिवक्ता विवाद गहराया

जिम्मेदार अधिकारियों को करना होगा हस्तक्षेप

कर्नलगंज में भी सुलग रहा है पुलिस अधिवक्ता विवाद

अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दो दिन पूर्व शुरू हुआ पुलिस अधिवक्ता विवाद लगातार गहराता जा रहा है। एक तरफ जहां कर्नलगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी की तरफ से कुछ अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए मुकदमा लिखा दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता भी आरोपी क्षेत्राधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अडिग हैं। इस बीच कर्नलगंज तहसील में कार्यरत एक अधिवक्ता पर प्राणघातक हमले के बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी अधिवक्ता सवाल करते हुए आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों ने यदि हस्तक्षेप करके पुलिस अधिवक्ता विवाद जल्द नहीं सुलझाया, तो लंबा आंदोलन शुरू होने के आसार हैं।

अधिवक्ता के बाइक की चाभी निकाली, तो शुरू हुआ विवाद
गोंडा में बीते सोमवार को हुई एक घटना ने पुलिस अधिवक्ता विवाद को जन्म दे दिया। दरअसल, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुनानक चौक पर सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान सीओ ट्रैफिक उदित नारायन पालीवाल ने बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रीतेश यादव के बाइक की चाबी निकाल लिया। इसके बाद दोनों में बहस हुई और रीतेश यादव घर चले गए। अगले दिन उन्होंने इसकी सूचना बार एसोसिएशन को दी। एसोसिएशन की बैठक में घटना की निंदा की गई तथा बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसी दौरान न्यायिक कार्य से कचहरी पहुंचे सीओ कर्नलगंज सौरभ वर्मा के साथ भी कथित रूप से हाथापाई हुई।

गोंडा में पुलिस अधिवक्ता विवाद गहराया

तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा
इसके पुलिस अधिवक्ता विवाद के बीच सीओ कर्नलगंज सौरभ वर्मा ने तीन अधिवक्ताओं आलोक पांडेय, राजेश दूबे और शिवम सिंह रैकवार को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी। उनकी शिकायत में आरोप लगाया गया कि जब वह न्यायिक कार्य के लिए अदालत परिसर पहुंचे, तो कुछ अधिवक्ताओं ने उनकी गाड़ी रोककर गाली-गलौज की और उनके तथा हमराही राम नारायण यादव व हरिशरण यादव के साथ मारपीट की। इसके बाद मामला और गंभीर हो गया। इंस्पेक्टर (अपराध) अरविंद यादव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सीओ कर्नलगंज के साथ हुई घटना की जानकारी बार एसोसिएशन को दी गई है और इसमें मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रकरण में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें: ट्रंप का सख्त फैसला, नौ लाख प्रवासियों का परमिट रद्द

पुलिस अधिवक्ता विवाद पर बार का पक्ष
इस बीच पुलिस अधिवक्ता विवाद पर बात करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी और महामंत्री संजय कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सीओ के साथ कथित रूप से अभद्रता करने वाले दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ अभियोग दर्ज कराना चाहिए था। कचहरी में अधिवक्ताओं के अलावा प्रतिदिन हजारों वादकारी भी आते हैं। घटना के दिन अधिवक्ता शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने किसी पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट और अभद्रता नहीं की है। उन्होंने कहा कि निर्दोष अधिवक्ताओं को फर्जी फंसाया गया है। हमने एसपी को पत्र लिखकर नामजद अधिवक्ताओं के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य की मांग की है। संघ भी अपने स्तर पर प्रकरण की जांच कराएगा। हम अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका जमकर विरोध किया जाएगा।

गोंडा में पुलिस अधिवक्ता विवाद गहराया
अधिवक्ता के साथ अभद्रता के विरोध में बार एसोसिएशन से पारित प्रस्ताव

अधिवक्ता पर हमला, पुलिस पर शिथिलता का आरोप
इसी बीच, मंगलवार की देर शाम कर्नलगंज कचहरी से अपनी कार से घर लौटते समय अधिवक्ता आशुतोष त्रिपाठी पर जानलेवा हमले की घटना पर भी पुलिस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिवक्ता आमने-सामने आ गए हैं। आशुतोष त्रिपाठी का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है। उनके भाई गिरजा शंकर तिवारी टेंगनहा निवासी राजेश कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार, कमलेश कुमार और सुमित कुमार तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि आशुतोष त्रिपाठी के भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढें: गोकशी के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
कर्नलगंज के अधिवक्ता अपने साथी पर हुए हमले के मामले में पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अधिवक्ताओं ने बुधवार को कर्नलगंज में नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी, श्यामधर शुक्ला और पवन कुमार शुक्ला की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बैठक कर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उनका आरोप है कि पुलिस लापरवाही बरत रही है। मामले में यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यदि यहां भी पुलिस अधिवक्ता विवाद गरमाया तो स्थिति नाजुक होगी, हालांकि इसकी संभावना कम है।

सम्बंधित खबर पढ़ें : जानलेवा हमला के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधिवक्ता विवाद का जल्द समाधान आवश्यक
इस प्रकार से पुलिस अधिवक्ता विवाद जिले में तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर अधिवक्ता संघ स्वतंत्र जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इस दोतरफा आरोप-प्रत्यारोप के बीच न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है। आम जन को न्याय मिलने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। अगर यह टकराव जल्द नहीं सुलझा, तो आने वाले दिनों में जिले की न्यायिक व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर बड़ा असर पड़ना स्वाभाविक है।

गोंडा में पुलिस अधिवक्ता विवाद गहराया
अधिवक्ता के साथ अभद्रता के विरोध में बार एसोसिएशन से पारित प्रस्ताव

यह भी पढें: मां ने बेटी को दिया धोखा, चौंकाने वाली घटना में मंगेतर संग फरार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular