NER के 43 स्टेशनों पर तैनात होंगे बुकिंग एजेंट, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। पूर्वांचल के बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है। रेलवे रोजगार का अवसर देने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के 43 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बिक्री के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) तैनात किए जाएंगे। दन एजेंट को हर टिकट की बिक्री पर कमीशन मिलेगा। लेकिन शर्त यह है कि जिस स्टेशन पर वह रखे जाएंगे, आवेदक उस जिले का निवासी होना चाहिए। छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन से लेकर टिकट बेचने की जिम्मेदारी भी स्टेशन मास्टर की होती है। ट्रेनों के गुजरने के दौरान कभी-कभी व्यवस्था में गड़बड़ हो जाती है। स्टेशन मास्टर ट्रेन का सिग्नल देने और एनाउसमेंट कराने चले जाते हैं और काउंटर पर लोग हंगामा करने लगते हैं। रेल प्रशासन ने ट्रेनों के बेहतर परिचालन को देखते हुए छोटे रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट रखने का निर्णय लिया है। एजेंट का टिकट बिक्री के हिसाब से स्लैब के अनुसार कमीशन दिया जाएगा। टिकट की बिक्री ज्यादा होगी तो कमीशन का प्रतिशत भी बढ़ जाएगा। आवेदक www.ner.indianrailay.gov.in पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

error: Content is protected !!