Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्यभाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ‘हैंड ग्रेनेड हमला’

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ‘हैंड ग्रेनेड हमला’

पंजाब सरकार में ताकतवर मंत्री रह चुके हैं मनोरंजन कालिया

सुरक्षा चूक से जालंधर में दहशत, मनोरंजन कालिया का परिवार बाल-बाल बचा

राज्य डेस्क

जालंधर (पंजाब)। शहर के बीचोबीच स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर देर रात हैंड ग्रेनेड हमला हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि हमलावर एक ई-रिक्शा से पहुंचा और सुरक्षा चक्र को धता बताते हुए सीधे उनके घर के अंदर हैंड ग्रेनेड फेंक दिया।
हैंड ग्रेनेड हमले से परिवार बाल-बाल बचा
घटना रात लगभग एक बजे की है, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया अपने घर में सो रहे थे। उनके साथ घर में अन्य पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे। धमाके की आवाज सुनकर पहले तो उन्हें लगा कि यह सामान्य कोई आवाज है, लेकिन कुछ ही पलों में स्थिति की गंभीरता सामने आ गई। भाजपा नेता ने बताया कि जैसे ही स्थिति स्पष्ट हुई, उन्होंने तत्काल अपने गनमैन को थाने भेजा। जांच में सामने आया कि हमलावर ई-रिक्शा से आया था और उसने ग्रेनेड का पिन खींचकर घर में फेंका। इस धमाके से घर के मुख्य हिस्से को नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ‘हैंड ग्रेनेड हमला’

यह भी पढें: शेयर मार्केट में निवेशकों के 20 लाख करोड़ डूबे

पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वह मौके पर पहुंचीं और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलवाया गया। पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने भी घटना की गंभीरता को स्वीकार किया और कहा कि यह हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी ब्रीच है। भाजपा नेता कालिया को पहले से ही पंजाब सरकार की तरफ से चार गनमैन उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके हमलावर ने सुरक्षा घेरा भेदते हुए हमला किया।
थाने से घर की दूरी मात्र एक मिनट की
कालिया की कोठी जालंधर शहर के हृदयस्थल में स्थित है और ठीक सामने नगर निगम का कार्यालय है। उनके घर से स्थानीय थाना केवल एक मिनट की दूरी पर है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इतना बड़ा धमाका इतनी निकटता में होते हुए भी पुलिस की प्रतिक्रिया इतनी धीमी क्यों रही? स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ‘हैंड ग्रेनेड हमला’

यह भी पढें: किसानों के लिए संचालित है 26 योजनाएं

पिछले हफ्ते पटियाला में भी हुआ था धमाका
गौरतलब है कि इसी महीने की पहली तारीख को पंजाब के पटियाला जिले की बादशाहपुर पुलिस चौकी में भी रात दो बजे तेज धमाका हुआ था। हालांकि वहां कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चौकी की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सघन तलाशी ली गई, लेकिन किसी प्रकार का ग्रेनेड या विस्फोटक अवशेष नहीं मिला। फिर भी घटना ने राज्य में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इंटेलिजेंस पर उठ रहे सवाल
पंजाब में एक सप्ताह के भीतर दो गंभीर धमाकों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक राजनीतिक हस्ती के घर पर और दूसरी पुलिस प्रतिष्ठान में। ये घटनाएं संकेत देती हैं कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र को तत्काल सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। जालंधर धमाके के पीछे की मंशा क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हमलावर की पहचान में जुटी है।
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का मानना है कि यह हमला किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है और इसमें आतंकी कोण की भी जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस के लिए यह घटना कड़ी परीक्षा बन चुकी है, और आम नागरिकों में भय और असुरक्षा की भावना गहराने लगी है।

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ‘हैंड ग्रेनेड हमला’

यह भी पढें: महिला की हत्या के दोषी को सश्रम उम्रकैद

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular