Lucknow-अवध बस स्टेशन से दिल्ली और गोरखपुर की बसों का किराया अब 13 रूपए सस्ता

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के लखनऊ स्थित अवध बस स्टेशन से गोरखपुर और दिल्ली के लिए चलने वाली साधारण बसों का किराया करीब 13 रूपए सस्ता हो गया है। इसके पहले गोरखपुर और दिल्ली की बसें कैसरबाग बस स्टेशन से चलती थीं। इसलिए दूरी के हिसाब से किराया 13 रुपए अधिक था।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली और गोरखपुर डिपो की बसों में यात्रियों को अब 13 रुपए तक किराया कम देना पड़ेगा। कैसरबाग बस स्टेशन के बजाय अवध बस स्टेशन से बसें चलने की वजह से 11किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। इसलिए दूरी के हिसाब से यात्रियों से किराया भी कम लिया जाएगा। इसके लिए डिपो के अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैसरबाग बस स्टेशन से सीतापुर का किराया 106 रूपए है,जबकि अवध बस स्टेशन से यात्रियों को अब सीतापुर के लिए  94 रूपए देना पड़ेगा। इसलिए दूरी के हिसाब से किराए में 12 रूपए की कमी आई है।

error: Content is protected !!