जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
कर-करेत्तर वसूली और प्रवर्तन कार्यों की धीमी रफ्तार पर जताई चिंता
संवाददाता
गोंडा। जिले में कर-करेत्तर वसूली की धीमी गति से नाराज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी और सभी अधिकारी कर-करेत्तर वसूली व प्रवर्तन से जुड़े कार्यों में गंभीरता दिखाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकतम कर-करेत्तर वसूली सुनिश्चित की जाए तथा प्रवर्तन की कार्रवाई हर स्तर पर समान रूप से हो। उन्होंने यह भी कहा कि संगठित रूप से अपराधों में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।
यह भी पढें: पासपोर्ट सेवाओं में अब आएगी क्रांतिकारी तेजी-कीर्तिवर्धन
कर-करेत्तर वसूली बैठक में जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के नायब तहसीलदारों को आरसी वसूली के संबंध में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों में अमीनों से नियमित समीक्षा की जाए और कर-करेत्तर वसूली कराई जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा कोर्ट में लंबित वादों का शीघ्र और नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें।
यह भी पढें: जेल में महिला कैदी हुई गर्भवती, मचा हड़कंप
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी न्यायालय में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई करें और नियमानुसार उनका निस्तारण कर फीडिंग पोर्टल पर समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाह और शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कर-करेत्तर वसूली बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, मनकापुर के अवनीश त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी प्रथम विशाल कुमार, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय यशवंत राव, तहसीलदार गोंडा सदर मनीष कुमार, तहसीलदार कर्नलगंज अल्पिका वर्मा, तहसीलदार मनकापुर त्यपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढें: साइबर ठगी का नया पैटर्न उजागर, किसान से ऐंठे 85 हजार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
