Kanpur News : गैंगरेप व पीड़िता के पिता की मौत मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें, मुख्य आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। कानपुर में गैंगरेप पीड़िता के पिता की बुधवार को संदिग्ध हालात में सड़क हादसे में मौत हो गई। पीड़िता के पिता की मौत से हरकत में आया पुलिस प्रशासन आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी। पुलिस की गठित पांच टीमें बराबर छापेमारी कर रही हैं और मुख्य आरोपी को बुधवार को ही पकड़ लिया गया। दूसरे आरोपी दीपू यादव को पुलिस टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दीपू यादव को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और यह दारोगा का बेटा है। डीआईजी ने बताया कि जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
बताते चलें कि सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ। आरोप है कि गांव के ही दबंग गोलू यादव अपने दो साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पीड़िता को मेडिकल के लिए बुधवार को भेजा। इसी दौरान जब घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पीड़िता का मेडिकल हो रहा था तभी पीड़िता का पिता अस्पताल के बाहर निकला तो एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस पर परिजनों का आरोप है कि आरोपी दीपू यादव के के परिजनों ने धमकी दी थी कि अगर कार्रवाई हुई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। दीपू का पिता पुलिस विभाग में दारोगा है जो इन दिनों कन्नौज जनपद में तैनात है। पीड़िता के पिता की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए बुधवार को ही मुख्य आरोपी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दूसरे आरोपी दीपू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गयी हैं और जल्द ही तीसरा आरोपी भी दबोच लिया जाएगा। फिलहाल मुकदमें में गैंगरेप के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इन बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है कि कहीं आरोपियों ने साजिश के तहत पिता की जान ली हो। 

error: Content is protected !!