Kanpur कुली बाजार हादसा : बेघर हुए पीड़ितों को सपा विधायक ने कफन ओढ़ा सरकार पर कसा तंज


– प्रशासन और सरकार ने पीड़ितों को माना मृत, कोई नहीं ले रहा सुध

कानपुर (हि.स.)। अनवरगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक निर्माणाधीन मकान की बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल का जर्जर मकान गिर गया था। हादसे में एक की मौत भी हो गयी थी और बाकी बचे हुए लोग बेघर हो गये। बेघर हुए लोग बराबर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। इस पर रविवार को सपा विधायक ने पीड़ितों को कफन ओढ़ाकर विरोध दर्ज कराया। विधायक का आरोप है कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और पीड़ितों को मृत मान बैठी है। 

कुली बाजार में बेसमेंट की खुदाई से गिरे जर्जर भवन के पीड़ितों की अभी तक ठोस व्यवस्था न होने से इन परिवारों में रोष व्याप्त है। यह लोग रोजाना ही किसी न किसी माध्यम से प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठा रहे हैं। लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी भी पहुंचे पीड़ितों को कफन ओढ़ाकर प्रदर्शन किया गया। कफन के ऊपर फूल भी डाले गये। विधायक ने कहा कि एक सप्ताह से पीड़ितों का किसी ने हाल नहीं पूछा। औपचारिक रूप से किसी ने अधिकारी ने इनसे बातचीत नहीं की। ऐसा लगता है जैसे, सरकार ने इन पीड़ितों को मृत मान लिया है। इसी के चलते सरकार को संवेदनशील बनाने के लिए पीड़ितों को कफन ओढ़ाकर विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि केडीए ने बिल्डर पर मुकदमा कराकर पल्ला झाड़ लिया, जबकि इस मामले में केडीए के अफसर भी बराबर के दोषी हैं। दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार को चाहिये जल्द से जल्द पीड़ितों के लिए ठोस उपाय करे।

error: Content is protected !!