Kanpur कुली बाजार हादसा : बेघर हुए 23 परिवारों को मिले आवास व मुआवजा : विधायक
– सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगा सपा ने जताया विरोध, पुलिस से हुई नोकझोक
– अखिलेश यादव ने मृतक के परिवार को भेजी दो लाख रुपये की सहायता राशि
कानपुर (हि.स.)। कुली बाजार मकान हादसे में बेघर हुए लोगों को मुआवजा व आवास दिलाने को लेकर विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बेघर हुए 23 परिवारों की मदद नहीं कर रही है। विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर बैरीकेटिंग लगायी और कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोक भी हुई। इस दौरान सपा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजी गयी दो लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को सौंपी।
अनवरगंज थाना क्षेत्र के कुली बाजार में अमित जैन भवन का निर्माण करा रहे थे। भवन निर्माण में बेसमेंट की खुदाई होने के चलते 23 नवम्बर की रात बगल के तीन मकान गिर गये। हादसे में मकान में किराये पर रह रहे बुजुर्ग राकेश शर्मा की मौत भी हो गयी थी और इन मकानों में रहने वाले 23 परिवार बेघर हो गये। इस पर बेघर हुए लोग आए दिन विरोध कर रहे हैं और दो बार सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी भी शामिल हुए। गुरुवार को तीसरी बार महानगर अध्यक्ष डा. इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी के संयुक्त नेतृत्व में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया। आरोप लगाया गया कि बेघर हुए परिवारों को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। कानपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत व उदासीनता के कारण पीड़ितों को मुआवजा व रहने के लिए आवास नहीं मिल पा रहा है। जबकि हादसे में तीनों मकान में रहने वाले 23 किरायेदारों की पूरी गृहस्थी मलबे में दबकर नष्ट हो गई, सिर से छत भी छिन गई। इस हादसे में एक वृद्ध राकेश शर्मा की मलबे में दबकर अकाल मौत हो गई। हादसे के बाद से केडीए एवं नगर निगम के अधिकारी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहे हैं और किराएदार इस ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। सरकारी अधिकारियों द्वारा उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस दौरान पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, सुभाष द्विवेदी, चन्द्रेश सिंह, अमित मल्होत्रा, श्रेष्ठ गुप्ता, निखिल यादव, आसिफ कादरी, निजाम कुरैशी, इतु बाजपई, टिल्लू जायसवाल, रणवीर यादव, अनिल चौबे आदि मौजूद रहें।संवेदनहीनता बरत रही प्रदेश सरकार विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि हादसा हुए कई दिन बीत चुके हैं, पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से संवेदनहीनता बरत रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक हादसे के पीड़ितों के लिए कोई राहत पैकेज व रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। मकान में स्थित दुकानें भी बंद पड़ी हैं दुकानें बंद होने के कारण दुकानदार एवं पीड़ित परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचने वाले हैं। मांग की गयी कि पीड़ित परिवार वालों को दस-दस लाख रुपए मुआवजा व रहने के लिए घर दिए जाए।दो लाख रुपये की दी गयी सहायता राशि
विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि हादसे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संवेदना व्यक्त करते हुए दो लाख रुपये की सहायता राशि भेजी है। सहायता राशि की चेक मृतक राकेश शर्मा के परिजनों को सौंप दी गयी है। बताया कि जब तक बेघर हुए लोगों को आवास व मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक सपा विरोध जारी रखेगी। पुलिस से हुई तीखी नोकझोक
बेघर हुए लोगों को घर न मिलने के विरोध में गुरुवार को सपा ने हालसी रोड मूलगंज चौराहा के पास विशाल धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सपाई कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने कई जगहों पर बैरीकेटिंग लगा दी। एक-दो जगहों से तो सपाई निकल गये पर कलेक्ट्रेट के पहले ही पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से पुलिस की जमकर नोकझोक भी हुई। मामला बढ़ता देख एडीएम वित्त मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि बेघर हुए लोगों की मदद की जाएगी।
आवश्यकता है
संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com