Thursday, July 10, 2025
Homeसाहित्य एवं संस्कृतिमुशायरों में सच का प्रतिशत नापते इकबाल रिजवी

मुशायरों में सच का प्रतिशत नापते इकबाल रिजवी

देव प्रकाश चौधरी

बौद्धिक आलस्य के धनी इकबाल रिजवी (अगर वे मेरे पड़ोसी न रहे होते तो शायद न जान पाता) मुशायरों के ‘कल-आज-कल’ पर अपनी उस किताब को लेकर हाजिर हैं…जिसकी प्रतीक्षा उनके स्वभाव में स्थाई घर बना चुकी थी-‘क्या रहा है मुशायरों में।’ लंबे शोध के बाद… लिखे को मिटाने, फिर से लिखने, पांडुलिपी तैयार करने, प्रकाशक तक पहुंचने और छपकर आ जाने तक उनके दिल और दिमाग में भी एक ‘मुशायरा’ चलता रहा। अब किताब सामने है। वाणी प्रकाशन ने छापी है। सुंदर छपी है। उन्होंने चहकते हुए पूछा था-“आपको मिल गई किताब?” किताब मिल गई थी। पढ़ी भी। विस्तृत बातें तो किसी पत्रिका में, लेकिन यहां फेसबुक पर कैप्सूल में ही सही किताब पर कुछ बातें तो जरूरी हैं ही।
हर समाज के अपने मुशायरे होते हैं और समाज उनसे व्यवाहरगत रिश्ते के लिए कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेता है। कभी मुशायरों में बुजुर्गों की एक खास जगह हुआ करती थी…अब कुछ कम। यहां इस किताब में कभी झूठ और अनैतिकता का स्थाई प्रतिपक्ष रहे मुशायरे में सच का प्रतिशत नापते इकबाल रिजवी अच्छे लगे। मुशायरों को लेकर उनकी वयस्क समझ मुशायरों के ओर-छोर से सहज परिचय करवाती है। भले ही छिटपुट फिल्मी सौंदर्यमूलक आस्वाद के लिए, कुछ विचारों को लेखकीय उत्साह में इधर-उधर फेंट दिया गया हो, लेकिन हिंदी में मुशायरों का इतिहास जिसे चाहिए, उन्हें यहां आना चाहिए। जब समाज में असली सवालों की पहचान गुम होती जा रही थी, तब मुशायरे ने आकर कुछ रोशनी जलाई थी। तब मुशायरों के शायरों में एक प्रश्नवाचकता होती थी। उन सवालों को हम इस किताब में लेखक की बेचैनी के साथ महसूस कर पाते हैं।
शिल्प और कथ्य के द्वैत को छलांग लगाकर पार करते इकबाल ने तथ्यों का प्रजातांत्रिक आदर किया है। जिस आत्मिक बल से उन्होंने मुशायरों के आरंभ से लेकर आज के मंच तक की बात (खुमार बाराबंकवी, अख्तरूल ईमान, सागर खय्यामी, वसीम बरेलवी, निदा फाजली,कुंवर महेन्द्र सिंह बेदी सहर, शहरयार, मुनव्वर राणा को समेटते हुए ) कही है, उससे एक प्रामाणिक सघनता आई है और एक दर्द भी आया है-“शायरी दुनिया का अकेला ऐसा इंस्टीट्यूट है, जिसके लिए कुछ करना नहीं पड़ता… कहां रुकेगा कारवां खुदा जाने…।” हालांकि, सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर लेखन अक्सर कुपाठ का शिकार होते रहे हैं और कुछ लोग तो अपाठ की स्थिति स्वीकार करने लगे हैं, फिर भी उम्मीद तो की ही जानी चाहिए कि इकबाल रिजवी खूब पढ़े जाएंगे। मीर के शब्दों के साथ उन्होंने किताब में अपना एक अध्याय खत्म किया है, मैं भी उसे दुहराना चाहूंगा-“क्या रहा है मुशायरों में अब…लोग कुछ जमा आन होते हैं।”

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular