IPL के बढ़े आसार, अब T20 वर्ल्ड कप पर ICC के फैसले का इंतजार

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के आसार बढ़ गए हैं . भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को लेकर अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की मानें तो आईपीएल होने की संभावना बढ़ गई है. दरअसल, सितंबर में होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है. वहीं अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.सौरव गांगुली ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा कि सितंबर में होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी रद्द होगा, क्योंकि सारे देश टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी से निर्देश मांग रहे हैं. आयोजन की तैयारी को लेकर भी समय लगता है. सौरव गांगुली ने कहा कि जुलाई के मध्य तक हमें मालूम पड़ जाएगा कि टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है या नहीं.बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप है. आईसीसी कोशिश कर रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप हो जाए. क्योंकि इससे उसे बहुत रेवेन्यू मिलता है. जब तक आईसीसी से निर्देश नहीं मिलेंगे तब तक आईपीएल को लेकर भी हम कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि हमारे पास गैप नहीं है.सौरव गांगुली ने कहा कि दिसंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेलना है. एशिया कप रद्द हो चुका है, लेकिन आगे क्या होगा, इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता.

error: Content is protected !!