शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड को छह विकेट से रौंदा
IND vs ENG U19 के पहले वनडे में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त
खेल डेस्क
होव (इंग्लैंड)। IND vs ENG U19 मुकाबले में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहले वनडे में छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। शुक्रवार को होव में खेले गए इस पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाया। यह जीत न सिर्फ टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है बल्कि आने वाले मैचों के लिए भी बड़ा संदेश देती है। IND vs ENG U19 सीरीज के इस मैच में कनिष्क चौहान, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडु ने अपनी चमक बिखेरी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 42.2 ओवर में महज 174 रन पर समेट दिया। IND vs ENG U19 के इस मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत संभली हुई नजर आ रही थी। बीजे डॉकिंस और इसाक मोहम्मद ने टीम को अच्छी ओपनिंग देने की कोशिश की। डॉकिंस ने 29 गेंदों में 18 रन बनाए, लेकिन हेनिल पटेल की सटीक गेंदबाजी के सामने वह ज्यादा देर टिक नहीं सके।
यह भी पढें: राष्ट्रीय अध्यक्ष की खोज जल्द पूरा कर सकती है भाजपा
मोहम्मद ने खेली 28 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी
इसके बाद आए बेन मेयस भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और केवल 16 रन बनाकर विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु को कैच दे बैठे। इसाक मोहम्मद ने रॉकी फ्लिंटॉफ के साथ साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मोहम्मद ने 28 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। लेकिन वह मोहम्मद एनान की गेंद पर अम्ब्रीश के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए।
रॉकी फ्लिंटॉफ ने 90 गेंदों में सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान थॉमस रियू ने पांच, जोसफल मोर्स ने नौ, राल्फी अलबर्ट ने पांच, जैक होम ने पांच, जेम्स मिन्टो ने दस और तजीम चौधरी अली ने मात्र एक रन बनाया। एएम फ्रेंच शून्य पर नाबाद लौटे। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो IND vs ENG U19 में कनिष्क चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। हेनिल पटेल, आरएस अम्ब्रीश और मोहम्मद एनान ने दो-दो विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

यह भी पढें: कोलकाता लॉ कॉलेज परिसर में छात्रा से गैंगरेप!
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का धमाकेदार अंदाज
IND vs ENG U19 के इस मैच में भारतीय टीम ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में संभलकर खेल दिखाया। कप्तान आयुष म्हात्रे ने 30 गेंदों में 21 रन बनाए और टीम को ठोस शुरुआत दी। वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। उन्होंने 19 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 48 रन ठोक डाले। हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए और एलबर्ट की गेंद पर आउट हुए।
विहान मल्होत्रा ने 18 और मौल्यराजसिन्ह चावड़ा ने 16 रन बनाए। इसके बाद अभिज्ञान कुंडु और राहुल कुमार ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की दहलीज पार कराई। कुंडु ने नाबाद 45 रन बनाए जबकि राहुल कुमार ने 17 रन की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में एएम फ्रेंच को दो विकेट मिले जबकि जैक होम और राल्फी अलबर्ट को एक-एक सफलता मिली। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के आगे उनकी हर योजना बेअसर नजर आई।
IND vs ENG U19 सीरीज में भारत का मनोबल बढ़ा
IND vs ENG U19 के इस पहले मुकाबले की जीत ने भारतीय टीम को मानसिक बढ़त दे दी है। अब पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के लिए सबसे खास बात रही गेंदबाजों और बल्लेबाजों का तालमेल, जिसने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ भारतीय युवा खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि वे हर हालात में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। अब सभी की नजरें अगले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां भारत चाहेगा कि वह इसी लय को बरकरार रखे और सीरीज अपने नाम करे।

यह भी पढें: मोबाइल से मतदान वाला पहला राज्य बना बिहार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com