IAS पत्नी पर जानलेवा हमले के आरोप में PF कमिश्नर गिरफ्तार

राज्य डेस्क

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में कार्यरत क्षेत्रीय आयुक्त राजीव नैन के खिलाफ बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में नई मंडी कोतवाली अंतर्गत आत्मकुंज कॉलोनी में पिता के घर आई आईएएस शैलजा शर्मा पर आरोपी राजीव नैन ने गत सोमवार को घर में घुसकर जानलेवा हमला कर कथित तौर पर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। इस पर शैलजा शर्मा ने पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अस्पताल के निदेशक डॉ. वागीश चंद्र शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस बनने से एक वर्ष पूर्व वर्ष 2012 में शैलजा की शादी दिल्ली के मुखर्जी नगर के क्लास वन अधिकारी राजीव नैन के साथ हुई थी। वर्तमान में शैलजा शर्मा बिहार के पटना में पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। शैलजा ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उनके दिल्ली की एक युवती से अवैध संबंध हैं। उसी की वजह से उनके बीच तनाव चल रहा है। शैलजा गत 31 जुलाई को अपनी चार वर्ष की बेटी के साथ अपने पिता के घर आई थीं। यहीं आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया जिस पर उनके पिता और अन्य ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़ाया। फिलहाल आरोपी मुज्जफरनगर जिला जेल न्यायिक हिरासत में हैं।

error: Content is protected !!