Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडापरसा महड़ौर का नया चेहरा दिखा लोकार्पण कार्यक्रम में

परसा महड़ौर का नया चेहरा दिखा लोकार्पण कार्यक्रम में

गोद भराई व अन्नप्राशन जैसे भावुक क्षण बने आकर्षण के केंद्र

परसा महड़ौर में डीएम ने किया अन्नपूर्णा भवन और पंचायत भवन का उद्घाटन

संवाददाता

गोंडा। ग्राम पंचायत परसा महड़ौर में मंगलवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में जिला प्रशासन की विकासपरक पहलें जमीन पर उतरती नजर आईं। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने अन्नपूर्णा भवन और पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रमों ने आयोजन को संवेदनात्मक गरिमा भी प्रदान की।
विकासखंड वजीरगंज अंतर्गत इस पंचायत में नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण के दौरान जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत परसा महड़ौर की यह उपलब्धि ग्रामीण आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है। दोनों भवनों के निर्माण से स्थानीय स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन और जनसेवा की प्रक्रिया अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।

परसा महड़ौर का नया चेहरा दिखा लोकार्पण कार्यक्रम में
आंगनबाड़ी केंद्र पर एक बच्चे का अन्नप्राशन करवाती जिलाधिकारी नेहा शर्मा।

यह भी पढें: यूपी पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत परसा महड़ौर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की गर्भवती महिलाओं का गोद भराई समारोह भी आयोजित किया गया। डीएम ने स्वयं उपस्थित होकर मातृत्व के इस पावन क्षण को साझा किया और महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी दी। इसी के साथ छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी हुआ, जिसमें पहली बार अन्न ग्रहण करने वाले शिशुओं को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से अन्न खिलाया।

जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा भवन में ई-पॉस मशीन के माध्यम से पात्र राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण भी कराया। इस पहल को सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और तकनीकी एकीकरण की दिशा में प्रभावशाली प्रयास माना गया। ग्राम पंचायत परसा महड़ौर के इस समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। उपजिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना, परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं खंड विकास अधिकारी वजीरगंज चंद्रशेखर, ब्लॉक परियोजना अधिकारी बाल विकास पुष्टाहार विभाग वजीरगंज, प्रमुख वजीरगंज, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

परसा महड़ौर का नया चेहरा दिखा लोकार्पण कार्यक्रम में
आंगनबाड़ी केंद्र पर एक गर्भवती महिला का गोदभराई करती जिलाधिकारी नेहा शर्मा।

यह भी पढें: इनामिया शातिर जालसाज गिरफ्तार, मचा हड़कंप

पंचायत सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत परसा महड़ौर में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए अन्नपूर्णा भवन और पंचायत भवन जैसे निर्माणों को प्राथमिकता दी जा रही है। इन भवनों के माध्यम से लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने में सुगमता होगी। इस पूरे कार्यक्रम में न तो कोई अव्यवस्था दिखी और न ही किसी प्रकार की शिथिलता। गर्भवती महिलाएं, शिशु एवं ग्रामीण जन प्रतिनिधियों में उत्साह और संतोष का भाव स्पष्ट देखा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत परसा महड़ौर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का मूर्त रूप से क्रियान्वयन ही प्रशासन की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आगे भी जनभागीदारी से विकास कार्यों की निगरानी और गति को प्राथमिकता दी जाएगी।

परसा महड़ौर का नया चेहरा दिखा लोकार्पण कार्यक्रम में
जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत परसा महड़ौर में अन्नपूर्णा और पंचायत भवन का उद्घाटन!

यह भी पढें: चारागाह भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular