Gonda News: NGM में टेली मेडिसिन केन्द्र का शुभारम्भ

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय के पं्रागण में डिवाइन हास्पिटल के डायरेक्टर डा. पंकज श्रीवास्तव के द्वारा ई-क्लीनिक, टेली मेडिसिन केन्द्र का शुभारम्भ यूनिट एजूकेशनल फाउन्डेशन के अध्यक्ष मो. कसीम खान के कर कमलों द्वारा किया गया। डॉक नियरमी एप के द्वारा टेली मेडिसिन सेन्टर के माध्यम से सुपर स्पेस्लिस्ट चिकित्सों के द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं सहित अन्य लोगों को भी सुझाव एवं उचित परामर्श द्वारा उपचार देना सुनिश्चित किया गया। इस कार्य को सफल बनाने के लिये डिवाइन हास्पिटल के सहयोगी डा. आशीष श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के 15 छात्राओं को प्रशिक्षित किया जिसमें प्रतिदिन दो छात्राएं अपना श्रमदान करेंगी। इसी अवसर पर मो. कसीम खान द्वारा पांच गरीब किन्तु प्रतिभाशाली छात्राओें को शिक्षण शुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत के साथ समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!