Gonda News : NGM में आनलाइन मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में ऑनलाइन मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस तरह के क्रियाकलाप छात्राओं को प्रेरित किया करते हैं। संकट कालीन परिस्थिति में भी छात्रायें कुछ रचनात्मक कार्य करती रहें। इस उद्देश्य से महाविद्यालय समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगितायें करवाता रहता है। सावन का महीने में आयोजित होने वाले रक्षा बंधन को ध्यान में रखते हुए कुछ छात्राओं ने हाथ में बहन भाई को राखी बांधते हुये चित्र प्रदर्शन किया। मेंहदी प्रतियोगिता में मन्तशा प्रथम स्थान एमए द्वितीय वर्ष, शालू द्वितीय स्थान बीए तृतीय वर्ष, जोया तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष, शिल्की जायसवाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में अंजली गुप्ता, आंचल मिश्रा, पलक वर्मा, सोनी सिंह, समीक्षा शर्मा, शबाना बानो, जरीन फातिमा आदि की मेंहदी भी काफी प्रशंसनीय रही। यह मेंहदी प्रतियोगिता महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत के निर्देशन में सम्पन्न हुई। निर्णायक मण्डल में डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मनीषा पाल, डा. नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बंन्धु, डा. रश्मि द्विवेदी, श्रीमती कंचन पाण्डेय थी। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर समस्त ज्ञानस्थली परिवार ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!