जानकी शरण द्विवेदी
Gonda News : ब्याज पर लिए गए रुपये न चुकाने पर गोंडा जिले के मुकेश नामक युवक का अपहरण कर लिया गया। यह सनसनीखेज मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव से जुड़ा है, जहां के निवासी मुकेश को तीन लोगों ने बनारस से अगवा कर गोंडा लाया और उसे होटल में बंधक बना लिया। आरोपी सात लाख की फिरौती मांगने लगे। पुलिस की तत्परता से मंगलवार को सालपुर रोड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Gonda News : पुलिस के अनुसार विशुनपुर बैरिया निवासी अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर उर्फ नीरज सिंह उर्फ अमरपाल सिंह के साथ शिव कुमार चौबे और खुशीराम वर्मा ने मिलकर मुकेश को अगवा किया। घटना दो जून को हुई जब तीनों बनारस पहुंचे और मुकेश को काली स्कॉर्पियो से अगवा किया। बाद में उसे मनकापुर के पास शालीमार होटल में कैद कर लिया गया। पीड़ित की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की और घटनास्थल से स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली। पुलिस ने अपहरण, बंधक बनाकर वसूली और धमकी देने की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।

बच्चों की कंप्यूटर से पहली मुलाकात बनी यादगार
Gonda News : जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर में समर कैंप के दौरान बच्चों ने जब पहली बार कंप्यूटर को नजदीक से देखा और चलाया, तो वह अनुभव उनके लिए किसी हॉट सीट पर बैठने जैसा रोमांचक रहा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि आईसीटी प्रयोगशाला के अंतर्गत समर कैंप के 12वें दिन बच्चों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी दी गई। बच्चों ने मॉनिटर पर अपना नाम टाइप करना, कलर और फॉन्ट बदलना, कंप्यूटर ऑन-ऑफ करना सीखा।
Gonda News : बच्चों के सवालों में उनकी जिज्ञासा झलक रही थी और वे स्वयं करके सीखने के लिए बेहद उत्सुक थे। चतुर्वेदी ने कहा कि यह डिजिटल क्रांति बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में अहम कदम है। बच्चों से डिजिटल स्क्रीन पर सवाल पूछे गए और उन्हें तकनीकी रूप से सोचने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर अनुदेशक अखिलेश प्रताप सिंह ने योगाभ्यास कराया और शिक्षामित्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने मानव श्रृंखला का खेल खिलाया। शिक्षा और मनोरंजन के समन्वय से यह दिन बच्चों के लिए यादगार बन गया।
यह भी पढ़ें: UP News : ड्रग्स का धंधेबाज यू-ट्यूब चैनल का संपादक गिरफ्तार

Gonda News : गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
नगर कोतवाली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर के चलते एक युवक को गिरफ्तार किया गया। सद्भावना चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश राय के नेतृत्व में की जा रही गश्त के दौरान ढेलहन पुरवा से न्यू आवास विकास कॉलोनी की ओर जा रहे रास्ते पर एक संदिग्ध को रोका गया। तलाशी में उसके पास से करीब सवा किलो गांजा बरामद हुआ।
Gonda News : पुलिस ने आरोपी की पहचान पवन कुमार गुप्ता उर्फ गिल्ली के रूप में की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार युवक नशे की तस्करी में लिप्त था और लंबे समय से इस रास्ते का इस्तेमाल करता था। पुलिस अब उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
बच्चों पर हमले के बाद पकड़ा गया सियार
Gonda News : खरगूपुर थाना क्षेत्र के गौनरिया के नाग बाबा पुरवा और तमही पुरवा में बच्चों पर हमले की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। इन घटनाओं की जांच में पाया गया कि हमला किसी जंगली जानवर ने किया था, जिसकी पुष्टि अब सियार के रूप में हुई है। वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल पर मिले पगचिह्नों की जांच के बाद हमलावर जानवर सियार निकला। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर एक सियार को पकड़ लिया। हालांकि, ग्रामीण इसे हमलावर नहीं मान रहे हैं।
Gonda News : नाग बाबा पुरवा के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को एक जंगली जानवर ने दो वर्षीय शिवांश को घायल कर दिया था। वह अब निजी अस्पताल में भर्ती है, जहाँ उससे मिलने के लिए पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे भी पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जानवर ने गंगोत्री नामक बच्ची की जान ली और शिवांश पर हमला किया, वह आम सियार नहीं हो सकता। ग्रामीणों के दबाव के चलते वन विभाग ने बहराइच से विशेष शिकारी बुलाने का फैसला किया है। डिप्टी रेंजर अभिषेक प्रताप के अनुसार, गन्ने के खेत में जाल बिछाकर अभियान चलाया गया और केवल एक सियार ही फंसा है। सटीक जानवर की तलाश अब भी जारी है।
बाबा शहीद मर्द उर्स पर हुआ नातिया मुशायरा
Gonda News : कर्नलगंज के मोहल्ला भैरवनाथ में बाबा शहीद मर्द के सालाना उर्स के अवसर पर भव्य नातिया मुशायरे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाराबंकी के प्रसिद्ध शायर सलमान अतहर बाराबंकवी ने की, जबकि संचालन याकूब अज़्म गोण्डवी और मुशर्रफ अशरफी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत क़ारी मासूम रज़ा की तिलावत और अमानतुल्लाह नानपारवी की हम्द से हुई।
Gonda News : इसके बाद मंच पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए शायरों ने अपने कलाम पेश किए। प्रमुख शायरों में यूनुस पैंतेपुरी, गणेश तिवारी नेश, मुजीब सिद्दीक़ी, सलीम ताबिश, रईस सिद्दीक़ी, मुईद रहबर, और फ़ौक बहराइची शामिल रहे। श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शायरी का लुत्फ उठाया। आयोजक इमरान मसऊदी ने सभी शायरों और अतिथियों का आभार जताया।
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती : बेरोजगारों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
बिजली चोरी में पांच लोगों पर मुकदमा
Gonda News : बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को वजीरगंज क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी के पांच मामलों में कार्रवाई की है। अवर अभियंता शिवकुमार के नेतृत्व में कादीपुर गांव, वजीरगंज कस्बे और जमादारपुरवा भगोहर में अलग-अलग स्थानों पर जांच की गई। टीम ने पाया कि कादीपुर के राजेन्द्र सिंह और शैलेन्द्र मौर्य अवैध रूप से कटिया डालकर मोटरपंप चला रहे थे।
Gonda News : इसी तरह बाबू व शाहिद छोटा दरवाजा के रामदत्त, कृपाराम और दिनेश कुमार बिना वैध कनेक्शन के खम्भे से तार जोड़कर बिजली की खपत कर रहे थे। टीम ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कराया है। विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किराया नहीं देने वाल लोगों की दुकानें सील करने की तैयारी
Gonda News : नगर पालिका परिषद गोंडा ने किराया बकाया रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शहर की 22 मार्केटों में 484 दुकानें नगर पालिका की हैं। इनमें से 284 दुकानदार एक वर्ष से किराया नहीं दे रहे हैं, जबकि लगभग 200 दुकानदार पुराने दर पर ही भुगतान कर रहे थे, पर बढ़े किराये के बाद उन्होंने भी किराया जमा करना बंद कर दिया। पालिका प्रशासन अब बकाया वसूली को लेकर दुकानों को सील कराने की तैयारी में है।
Gonda News : अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पहले ही सभी दुकानदारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं और अब पुलिस बल की मांग की गई है ताकि दुकानों को सील किया जा सके। गोंडा-बलरामपुर रोड स्थित मार्केट के कुछ दुकानदारों ने किराया वृद्धि के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। इस वजह से अन्य दुकानदार भी भुगतान नहीं कर रहे हैं और अदालती फैसले का इंतजार कर रहे हैं। नगर पालिका का कहना है कि यदि अब भी भुगतान नहीं हुआ तो बिना देरी किए सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस खबर ने पूरे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है।
भाजपा विधायक ने अंत्येष्टि स्थल का किया शिलान्यास
Gonda News : छपिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेजपुर में मंगलवार को अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस परियोजना पर लगभग 24 लाख रुपये की लागत आएगी।
Gonda News : विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार योजनाएं चला रही है और तेजपुर में यह अंत्येष्टि स्थल ग्रामवासियों की एक बड़ी मांग थी। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत हरिओम पाल सिंह, सचिव अमित मिश्रा, जितेन्द्र पांडेय, तुलाराम वर्मा, श्याम बरन पांडेय, और दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक का आभार जताया।
यह भी पढ़ें: Gonda News : दो सड़क हादसों में मां-बेटे समेत 5 की मौत
मोबाइल रिपेयरिंग से लौट रही युवती से छेड़छाड़
Gonda News : इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी 20 वर्षीय बेटी के साथ पीछा कर छेड़छाड़ की गई। शुक्रवार दोपहर जब युवती सदाशिव बाजार से मोबाइल रिपेयरिंग कराकर साइकिल से लौट रही थी, तभी लमुइया रुदापुर गांव निवासी विजय चौहान ने उसका पीछा करना शुरू किया। सूनसान रास्ता देख आरोपित ने युवती को जबरन रोका और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
Gonda News : प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में रोष है और पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। यह मामला गोंडा में महिला सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़ा कर रहा है। प्रशासन की ओर से आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
Gonda News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) वजीरगंज के सभागार में अधीक्षक डा. आशुतोष शुक्ल ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और मातृ योजनाओं की फीडिंग ई-कवच पोर्टल पर समय से की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में बीसीपीएम महेन्द्र कुमार, बीपीएम मंजू, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राम अभिलाष शुक्ल और दर्जनों एएनएम उपस्थित रहीं। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आरआई प्लान की प्रगति, संस्थागत प्रसव और पोर्टल अपडेशन की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें: हिला देने वाले तांत्रिक कांड से दहला बरेली!
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h को फालो करें!
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
