Gonda News: स्वतंत्रता आंदोलन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। महान स्वतन्त्रता सेनानी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती से पूर्व इंकलाब फाउंडेशन द्वारा एक स्वतन्त्रता आंदोलन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शिवा कम्पटीशन सेंटर गोण्डा में आहूत की गई, प्रतियोगिता में श्रीश, प्रभाकर, सर्वेश्वरी, अपराजिता, सच्ची, आराधना, कुनाल, तुषार, निशा अख्तर, सिद्धि, मोहिनी, गार्गी, शिवम इत्यादि सहित सैकड़ो छात्र व छात्राओ ने प्रतिभाग किया मुख्य संरक्षिका डॉ.अनिता मिश्रा के देखरेख में शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में क व ख दो प्रकार के पेपर का सेट तैयार किया गया था इस मौके पर इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष व छात्र नेता अविनाश सिंह, परीक्षा प्रभारी अजेय विक्रम सिंह, सह-प्रभारी अनिल सिंह “विशेन“ व दिलीप कुमार, रजनीश पाण्डेय नन्दन, अजय प्रकाश सिंह, प्रबन्धक हरीश पाण्डेय, उद्भव श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, आनंद विक्रम सिंह अन्नू व इंकलाब फाउंडेशन की पूरी ऊर्जावान टीम उपस्थित रही परीक्षा में ए.पी.एस. ग्लोब स्कूल के प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह, श्री सर्वेश्वरी विद्यापीठ के प्रशासक रजनीश पाण्डेय व शैल उदय सिंह इंटर कालेज के उप प्रधानचार्य अनिल सिंह विशेन कक्ष निरीक्षक के रूप में उपस्थित रहे परीक्षा प्रभारी अजेय विक्रम सिंह एडवोकेट द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त परीक्षार्थियों को मास्क वितरण किया गया कोविड-19 के नियमों को दृष्टिगत रखते हुए भव्यतापूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई। मुख्य संरक्षिका डॉ अनिता मिश्रा व अध्यक्ष अविनाश सिंह के द्वारा बताया गया है कि सरदार भगत सिंह की जयंती पर दिनांक 28 सितम्बर 2021 को ए.पी.एस. ग्लोब स्कूल गायत्री पुरम गोण्डा में सायं 4 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस सम्मान समारोह में परीक्षा के दोनो समूहों से प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र व छात्राओ को उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा परीक्षा समिति द्वारा ये भी निर्णय लिया गया है कि परीक्षा में सम्मिलित समस्त छात्र व छात्राओ को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उत्साहित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण की निगरानी व्यवस्था हो बेहतर-मान्या सिंह

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!