Gonda News : सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी प्रसपा

सुरेश शुक्ल की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आरपीएस इण्टर कालेज इटियाथोक में प्रसपा जिला कार्यसमिति, फ्रन्टल संगठनों के जिलाध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों, नगर एवं ब्लाक अध्यक्षों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की हुई। बैठक में सरकार की छात्र, नौजवानों एवं किसान विरोधी नीतियों तथा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, अराजकता एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने और वर्तमान जन विरोधी सरकार के जाने तक जन आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए जनपद के थानों, तहसील एवं विकास खण्ड कार्यालयों सहित अधिकांश विभागों में भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी बड़े पैमाने पर व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण आम जन मानस बेहद परेशान है। इसलिए प्रसपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध निर्णायक जन आन्दोलन शीघ्र प्रारम्भ करेगी।
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु व्यापक विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की गई। बैठक को मण्डल प्रभारी मन्टू काजी, प्रमुख महासचिव जमाल मोहम्मद चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कारी साहब, जिला सचिव परवेज सलमानी आदि नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध जनता के सहयोग से निर्णायक जन आन्दोलन प्रारम्भ करने का एलान किया। बैठक में दो दर्जन से अधिक विभिन्न दलों को छोड़कर आये प्रमुख लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बैठक का संचालन प्रमुख महासचिव जमाल मोहम्मद चौधरी ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, जिला महासचिव मदन मोहन मिश्र, गोविन्द शिल्पकार, जिला सचिव अंकित शुक्ल, केडी यादव, संतराम तिवारी, अजीम वारसी, शमीम अहमद उर्फ बब्लू भाई, शिवम सिंह, मोहित सलमानी, मंशाराम मिश्र, अब्दुल कयूम खान, वीरेन्द्र गौतम, ओंकार यादव, शहजाद अली, शफीक अहमद, देवी प्रसाद तिवारी, शुभम मिश्र, महेन्द्र तिवारी सहित सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!