Gonda News : समय से पूरा हो तहसील भवन का निर्माण-आयुक्त

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मण्डल के जनपद बहराइच भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन तहसील भवन पयागपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा गुणवत्तापूर्ण व मानक अनुरूप तहसील भवन का निर्माण एक माह के भीतर पूर्ण कराया जाय। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्मित किए जा रहे न्यायालयों, रिकार्ड रूम, मीटिंग हाल, पानी की टंकी व जलापूर्ति व्यवस्था तथा बनाए जा रहे आवासीय भवनों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया है कि जो आवासीय भवन बन गए हैं, उसमें अधिकारी व तहसील कर्मी आवासित होना सुनिश्चित करें ताकि निर्मित भवन खराब न होने पाये। आयुक्त ने कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह निर्माणाधीन तहसील भवन के नक्शा व पूर्ण हो चुके कार्यों तथा शेष कार्यों का विवरण उनके समक्ष प्रस्तुत करें तथा पम्प हाउस का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने तहसील भवन को एक माह के भीतर पूर्ण किए जाने के निर्देश के साथ ही कहा कि पूर्ण हो चुके भवनों में फेन्सिंग कार्य पूर्ण करा दिया जाए ताकि आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने निर्माणाधीन तहसील परिसर में वृक्षारोपण कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पयागपुर व कार्यदायी संस्था के कर्मी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!