Gonda News : शुक्रवार को गोण्डा में मिले 28 नए कोरोना मरीज

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 38 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है। जिले में अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने बताया कि गुरुवार की रात जिले में कुल 10 सक्रिय मरीज पाए गए थे। इसके बाद आज देर रात आई जांच रिपोर्ट में भी 28 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि अब तक 234 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है तथा 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 138 रह गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान भी कराने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज रात कोरोना संक्रमित पाए गए 28 मरीजों में 11 नगर क्षेत्र के, 05 रुपईडीह ब्लॉक के, 04 मनकापुर के, 02 छपिया ब्लाक के, 01-01 मरीज तरबगंज, कर्नलगंज, बेलसर, परसपुर, कटरा बाजार तथा पंडरी कृपाल विकास खण्ड के हैं। नगर क्षेत्र के 11 मरीजों में चार मरीज लाइफ लाइन हॉस्पिटल के हैं।

error: Content is protected !!