Gonda News : शिक्षण गुणवत्ता सुधार के लिए गोद लेंगे स्कूल

संवाददाता

गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने बुनियादी शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए तीन पिटारे (मॉड्यूल) तैयार कराए हैं। पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई की नींव मजबूत करने के लिए ’आधारशिला’ मॉड्यूल व कक्षाओं से संबंधित लर्निंग आउटकम (बच्चों के सीखने-समझने के लिए कक्षावार निर्धारित लक्ष्य) को हासिल करने के लिए मॉड्यूल में गणित और भाषा पर जोर करने के लिए ब्लॉक वार डायट प्रवक्ताओं को लगाया गया है। डायट मेंटर अमित कुमार मिश्र द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा गोडरी, प्राथमिक विद्यालय बालपुर प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर का पर्यवेक्षण किया गया जिसमें प्रेरणा लक्ष्य, आधारशिला, ध्यानाकर्षण को पढ़ने व्यवहार में लाने विद्यालय के पठन-पाठन कार्य में उपयोग करने विद्यालय समय के अनुसार शिक्षकों को विद्यालय में क्या करना है क्या नहीं करना है, विद्यालय में बच्चों के आने पर पाठ योजना बनाने पर चर्चा की गई। इन समस्त विद्यालयों की उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें मॉडल स्कूल परसा गोल्डी शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ शिक्षामित्र श्रीमती सुभावती अनुपस्थित पाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार व डायट मेंटर अमित कुमार मिश्र द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई। खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार द्वारा शिक्षकों के फोन में दीक्षा ऐप डाउनलोड करने के साथ, उपयोग करना भी बताया गया।

error: Content is protected !!