Gonda News: वेंटिलेटर पर ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं

शुभम धर दूबे

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील के पहाड़ापुर निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत की है जिसमें कहा है कि पहाड़ापुर में बना प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से केवल शोपीस बना है। यहां किसी भी प्रकार की कोई सरकारी स्वास्थ्य सुंविधा मौजूद नहीं हैं। शिकायत में कहा गया हैं कि इस उपकेंद्र को बढ़ती आबादी व नजदीकी ग्राम पंचायतों के मुख्य केंद्र बिंदु होने के नाते इसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने और इस उपकेंद्र पर किसी भी डॉक्टर व फार्मासिस्ट की तैनाती की मांग की है। शिकायत में कहा गया हैं कि गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर दिखाने के लिए करीब आठ किमी दूर हलधरमऊ जाना पड़ता है, जबकि पहाड़ापुर कई ग्राम पंचायतों जैसे डुड़ही, असरना, उमरिया जैसे गावों का मुख्य बिंदु (चौराहा) है। इन सबके बावजूद इस उपकेन्द्र पर कोई भी सरकारी सुविधा मौजूद नहीं है। सरकार ने गांव में प्राथमिक उपकेन्द्र की स्थापना इसलिए कराई थी कि स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार सुगमतापूर्वक हो सके, लेकिन यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद वेंटिलेटर पर है।

यह भी पढ़ें : अस्पतालों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!