Gonda News : मदर टेरेसा के जन्म दिवस पर कुमकुम श्रीवास्तव सम्मानित

संवाददाता

गोण्डा। मदर टेरेसा दिवस 26 अगस्त को समाज सेवा व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला श्रीमती कुमकुम श्रीवास्तव शिक्षिका एवं समाजसेविका को प्रमाण पत्र व पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। शान्ती फाउंडेशन गोण्डा (कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत), भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा, ग्रीट गोण्डा, स्वदेश संस्थान अयोध्या के द्वारा समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा व सेवा के हमेशा समाजसेवियों, शिक्षकों एवं विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शान्ती फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी, सचिव गया प्रसाद, कोषाध्यक्ष रमेश आनन्द, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, संस्थापक शिव प्रसाद व कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा (विपनेट भारत) राम मनोहर मौर्य, शिव बक्स सागर ने बताया कि गोण्डा से श्रीमती पूजा स्वर्णकार, श्रीमती विनीता कुशवाहा, श्रीमती कुमकुम श्रीवास्तव,उड़ीसा से कृष्णा पांडा, मोहनलाल छत्तीसगढ़, छाया पांचाल मुम्बई से इरशाद अहमद प्रयागराज, गुलनाज आरिफ, अनीता विश्वकर्मा, गुरु प्यारी सत्संगी, हेमलता गुप्ता, अनिल कौशल सहित पूरे भारत से लगभग 600 विभिन्न प्रतिभाओं ने अपनी रचना, पोस्टर, स्लोगन, निबन्ध, कविता को ऑनलाइन भेजा था, जिसके लिए संस्था के द्वारा सभी को ऑनलाइन सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती पिंकी देवी ने बताया कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। समाज के विकास में हर कदम अपना योगदान दे रही हैं। हमें बस अवसर देने की जरूरत है। चाहे वह मदर टेरेसा, कल्पना चावला, सावित्रीबाई फुले, बनकर समाज में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं। पूरा विश्व मदर टेरेसा जी के योगदान को नहीं भूल सकता, जिसके लिए उन्हें शान्ति के नोबेल पुरस्कार भी मिला था।

error: Content is protected !!