Gonda News : बिजली अभियंताओं का एक घंटे का वहिष्कार जारी

सोमवार को भी मुख्य अभियंता कार्यालय पर किया गया विरोध प्रदर्शन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा प्रदेश भर में बीते 18 सितम्बर से सभी जिला मुख्यालयों/परियोजनाओं पर शाम चार से पांच बजे तक एक घंटे के विरोध प्रदर्शन ध्यानाकर्षण आंदोलन के तीसरे दिन भी मुख्य अभिंयता कार्यालय गोण्डा के समक्ष संघर्ष समिति के बैनर तले सभी विद्युत कार्मिकों, अवर अभियंता तथा अभियंताओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर निजीकरण के विरोध में नारे बाजी किया। वक्ताओं ने निजीकरण को जनविरोधी बताते हुए कहा कि इससे बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि होगी तथा पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। मुख्य अभियंता गोण्डा कार्यालय के सामने आयोजित ध्यानाकर्षण सभा में मुख्य रूप से अधिशाषी अभियंता इं. मनीष चौबे, विपिन सिंह, आरके साहू, इं संदीप यादव, इं रामा जी, इं अजीत सिंह, विजेंद्र सिंह, नरेंद्र मिश्रा, तारकेश्वर गुप्ता, सतीश, राम कृपाल यादव, आद्या तिवारी, संजय सिंह, शहाबुदीन अली, रंजीत, आशीष श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, केडी वर्मा, विमल कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!