Gonda News : फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम में आगे बढ़ा ज्ञानस्थली

संवाददाता

गोण्डा। भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस से गांधी जंयती तक चलाये जा रहे फिट इण्डिया मूवमेन्ट के अन्तर्गत जनपद गोण्डा के सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकायें वर्क फ्राम होम के अन्तर्गत योग, प्राणायाम, साइकिलिंग, वाकिंग, रनिंग एरोबिक आदि के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये योग द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये अपने आसपास के परिवारों में जाकर लोगों को फिट इण्डिया मूवमेन्ट की जानकारी दे रही हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. आरती श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राएं इस कार्यक्रम के साथ साथ महाविद्यालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रही है। कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा व पूर्व कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती रंजना बन्धु ने बताया कि ‘हम फिट तो सब फिट, देखो इण्डिया फिट’ स्लोगन के माध्यम से स्वयं सेविकायें योग करते हुये अपने को फिट रखने के लिये सबको प्रोत्साहित कर रही हैं। इस कार्यक्रम में रुचि, स्नेहलता, जोया, शबाना, काजल, गौसिया, ज्योति, लताशा, श्रद्धा, श्रेया, संजना, कसौधन व कर्मचारी दिनेश व संतोष ने इस कार्य में हिस्सा व सहयोग किया।

error: Content is protected !!