Gonda News : फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन करके अपने को अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट बताने वाले एक युवक को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सूरज पटेल पुत्र राम फूल पटेल निवासी मोहम्मदपुर थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी ने बीते पांच अगस्त को रात्रि करीब नौ बजे मोबाइल नम्बर 8795677623 से पुलिस कन्ट्रोल रुम नंबर पर फोन करके अपना परिचय नीरज कुमार अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट उन्नाव के रूप में दिया तथा विधायक मुन्ना भैया व विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय से अपने मोबाइल नंबर पर तत्काल बात करने के लिए कहने को कहा। उक्त व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम ड्यूटी पर तैनात प्रधान परिचालक से तीन बार अनावश्यक रूप से दबाव बनाया गया। इसके बाद अगले दिन पुनः उक्त व्यक्ति द्वारा फ़ोन कर जनपद श्रावस्ती का सीयूजी नंबर पूछा गया। उक्त व्यक्ति की भाषा व वार्तालाप से संदेह होने तथा कंट्रोल रूम संचालन में बाधा उत्पन्न करने के लिए प्रधान परिचालक अभय सिंह कुशवाहा द्वारा थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 547/20 अन्तर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 186 भादवि व 66(सी). 66(डी) आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कराया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को वास्तविकता का पता लगाने तथा मामलें के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया था। उक्त के अनुक्रम में निरीक्षक अपराध कोतवाली नगर अफसर परवेज व स्वाट/सर्विलांस के प्रभारी अतुल चतुर्वेदी ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त ने अपने आपको अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट उन्नाव बताते हुए विधायकों से बात कर जनपद लखीमपुर खीरी में तैनात एक एसडीएम का स्थानान्तरण कराने की बात बतायी। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया।

error: Content is protected !!