Gonda News : प्रदेश भर के बिजली अभियंता हुए लामबंद

अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को भेजा ज्ञापन, आठ को करेंगे सत्याग्रह

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के फैसले के विरोध में जूनियर इंजीनियर संगठन लामबंद हो गया है। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर बुधवार को विभिन्न संवर्गीय समस्याओं को लेकर जूनियर इंजीनियर संगठन ने खण्ड कार्यालय के माध्यम से पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा। यह जानकारी देते हुए जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय सचिव इं रामा जी ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण करने के फैसले के विरोध में तथा जूनियर इंजीनियरों और प्रोन्नत अभियंताओं के वेतन विसंगतियों तथा कोविड-19 के संक्रमण काल में भी कार्मिकों अवर अभियंताओं/अभियंताओं के सुरक्षा को नजरंदाज करते हुये कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा नित प्रतिदिन निर्गत किये जा रहे प्रतिगामी आदेशों के विरोध में संगठन के केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने संघर्ष का आगाज कर दिया है। प्रदेश भर में खंडीय कार्यालयों के माध्यम से अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को ज्ञापन भेजा गया तथा सभी खंडीय कार्यालयों पर शाम 03 बजे से 05 बजे तक विरोध प्रदर्शन किये। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निजी क्षेत्र में सौंपने का फैसला उपभोक्ता विरोधी है। सरकार के इस फैसले से गरीब उपभोक्ता, किसानों, छोटे दुकानदारों के बिजली बिल में भारी इजाफा होगा। साथ ही साथ निजीकरण के इस प्रयोग से सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी कम होंगे। जनपद अध्यक्ष इं. राम सूरत वर्मा व जनपद सचिव इं. पवन कुमार ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर हर स्तर के आंदोलन के लिए तैयार हैं। फिलहाल केन्द्र द्वारा 08.09.2020 को 10 बजे से अनवरत 48 घंटे का सहयोग सत्याग्रह का ध्यानाकर्षण कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके तहत सभी अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंता अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहकर जनता की सेवा करेंगे तथा उन्हें निजीकरण के फैसले से होने वाले नुकसान और परेशानियों के बारे में अवगत कराएंगे। ध्यानाकर्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से इं अनूप श्रीवास्तव, इं. एसके मौर्या, इं. सुनील कुमार, इं. शहबुद्दीन अली, इं केडी वर्मा, इं बीएन यादव, इं अजीत, इं रीतेश कुमार वर्मा, इं संजीव कुमार, हर विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!