Gonda News : पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 35694 गरीबों को मिला आशियाना

आवास प्लस योजना के तहत एक लाख से अधिक हुए पंजीकरण

अधिकारियों की जांच में मिले 33 हजार से अधिक मिले अपात्र, जांच जारी : सीडीओ

संवाददाता

गोण्डा। सरकार द्वारा गरीबों के आर्थिक व सामाजिक उन्नयन हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के साथ ही एक अदद छत से वंचित गरीबों को आशियाना देनें का भी काम किया जा रहा है। ऐसे गरीब जिनके रहने का कोई ठिकाना नहीं था, उन्हें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आच्छादित कर आवास योजना का लाभ दिया गया है। इसके साथ ही अभी भी पात्रता श्रेणी में आने वाले आवास विहीन गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए आवास प्लस योजना के तहत सर्वे कार्य कराया जा रहा है। बीते चार वित्तीय वर्षों में जनपद के 37421 लाभार्थियों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय कि 2016-17 में 14663, वर्ष 2017-18 में 10917, वर्ष 2018-19 में 10853 तथा वर्ष 2019-20 में 988 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभान्वित करने का काम हुआ। उन्होंने बताया कि जांच में 37521 लाभार्थियों में 1727 लाभार्थी ऐसे भी पाए गए जो कि पात्रता श्रेणी में नहीं आते थे, किन्तु उन्होंने गलत तरीके से योजना का लाभ ले लिया था। उनसे आवास योजना के तहत जारी की गई धनराशि की वसूली भी की गई। इस प्रकार पात्रता परीक्षण में 35694 लाभार्थी पात्र पाए गए, जिन्हें आवास योजना का वास्तविक लाभ मिला। उन्होंने बताया कि 35694 लाभार्थियायें में से अब मात्र 160 ऐसे लाभार्थी बचें हैं, जिनका आवास अभी बनकर पूर्ण नहीं हुआ है। शेष सभी आवास पूरी तरह से बनकर प्रयोग किए जा रहे हैं।
पीडी डीआरडीए सेवाराम चाधरी ने बताया कि ऐसे आवास विहीन गरीब जिन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला, उनका सर्वे आवास प्लस योजना के तहत कराया जा रहा है। जिले में कुल 01 लाख 01 हजार 907 लोगों का पंजीकरण हुआ जिसमें पंजीकरण के सापेक्ष पात्रता की जांच कराने पर 33373 लाभार्थी गुरुवार तक कराई गई जांच में अपात्र पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष 68534 लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन अभी कराया जा रहा है तथा शासन की मंशानुसार वास्तव में हर आवास विहीन व्यक्ति को आवास योजना से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवास हेतु पंजीकरण में ब्लॉक मुजेहना में 4527, झंझरी में 3730, मनकापुर में 4568, पण्डरीकृपाल में 3427, नवाबगंज में 16030, वजीरगंज में 3512, इटियाथोक में 3647, बेलसर में 12693, तरबगंज में 10951, रूपईडीह में 7915, कटरा बाजार में 5623, करनैलगंज में 8558, हलधरमऊ 4815, बभनजोत में 5023 छपिया में 2354 तथा विकास खण्ड परसपुर में 4534 लोगों सहित कुल 01 लाख 01 हजार 907 लोगों ने आवास हेतु पंजीकरण कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुसार कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहने पाये, इसके लिए पात्रता का परीक्षण कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!