Gonda News : पति न करे योग तो पत्नी न दे भोजन-योग गुरु सुधांशु

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में आलाधिकारियों के स्वास्थ्य की फ्रिक करते हुए योग गुरु सुधांशु द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व तनाव को दूर करने के लिए योगाभ्यास कराने की पहल की है। योग गुरु सुधांशु द्विवेदी का मानना है कि यदि उच्चाधिकारी योग रुपी ब्रह्यस्त्र को अपने दैनिक जीवन में अपनाएंगे, तो चैनल से जुड़े सभी कर्मचारीगण व आम जन मानस आपसे सीख लेकर योग अपनाकर कोरोना जैसी कई बीमारियों को मात दे सकते हैं, जिसकी कवायद मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित उत्तर-प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी (आयुर्वेद विभाग) द्वारा संचालित योग कक्षाओं के माध्यम से योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी, योग प्रशिक्षक आशीष गुप्ता, योग प्रशिक्षक गौरव गुप्ता, योग प्रशिक्षक अनिल भट्ट और समाजसेवी साक्षी अरोड़़ा के द्वारा इस मुहिम को नई दिशा प्रदान की जा रही है। जिस कड़ी में डीआईजी. डॉ. राकेश सिंह, आईएफएस सुजॉय बनर्जी, पीएसी कमांडेंट अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार के साथ-साथ जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी गण, वरिष्ठ चिकित्सक, व्यापारी़, विद्यार्थी गण अन्य जिलों के अधिकारीगण जुड़ते जा रहे हैं। योग गुरु ने सभी मातृशक्ति से घर की खुशहाली के लिए यह अपील किया है कि यदि आप अपने परिवार को खुशहाल व निरोगी रखना चाहती हैं, तो आपको अपने परिवार के प्रति सख्ती दिखानी होगी। यदि आपके घर के सदस्य प्रतिदिन 45 मिनट योगाभ्यास न करें तो आप भोजन न दीजिए। इससे सदस्य सोचेंगे कि बीमारी व भूख से तड़पने से अच्छा योग अपना लेना चाहिए, जिससे घर के सभी सदस्य स्वस्थ व समृद्धि जीवन व्यतीत कर सके। आपकी एक छोटी सी सख्ती से आपका घर, समाज व देश सशक्त व रोग मुक्त होगा। हमारा ध्येय, योग का दीपक सभी अधिकारियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों चिकित्सकों व आम जनमानस तक पहुँचाने का है।

error: Content is protected !!