Gonda News : धनगर SHG की महिलाओं को मिला लायन्स क्लब साथ

सीडीओ शशांक त्रिपाठी के हाथों समूह को भेंट की पांच सिलाई मशीनें

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। लॉकडाउन के दरम्यान नर्सरी का काम कर देश में नाम रोशन करने वाली विकास खण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत कमालपुर गड़रियन पुरवा की धनगर स्वयं सहायता की महिलाओं को लायन्स क्लब गोण्डा की ओर से निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की गई है। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने लायन्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट की शाखा लायंस क्लब गोंडा अवध के गवर्नर कमल शेखर गुप्ता व प्रथम उपमंडलाधीश बीएम श्रीवास्तव तथा अन्य मंडलीय पदाधिकारियों के साथ सिलाई मशीन, पीको मशीन, साबुन, पैड्स डिटॉल व अन्य घरेलू सामान वितरण किया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं उसकी शाखा लायंस क्लब गोंडा अवध द्वारा किए गए सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा पौधरोपण भी किया।
बताते चलें कि जिले की तहसील कर्नलगंज स्थित कमालपुर गांव का यह वही धनगर महिला स्वयं सहायता समूह है जिस की संचालिका विनीता पाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बात की थी। स्वयं प्रधानमंत्री जी ने इस स्वयं सहायता समूह की प्रशंसा की थी। इस समूह में आज 10 प्रशिक्षित महिलाएं हैं, किन्तु उनके पास सिलाई मशीन सिर्फ पांच ही थीं। लायन्स क्लब गोंडा अवध द्वारा शेष पांच सिलाई मशीन एवं अन्य जरूरत का सामान देकर उनकी आशाओं को पंख लगा दिए। उपमंडलाध्यक्ष लायन बीएम श्रीवास्तव एवं कैबिनेट के प्रमुख स्तंभ लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ ने क्लब के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जीएलटी कोआर्डिनेटर लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष मनीष दुबे, सचिव अनिल अग्रवाल, निदेशक लायन दिलीप सिंह, लायन नरेंद्र सिंह चावला, अविनाश तुलस्यान, लायन दिनेश मिश्रा, लायन घनश्याम कोहली, लायन रमेश श्रीवास्तव, लायन सुदेश मोहन, लायन रमेश सिंह, लायन कृष्णा सिंह, लायन अनीता सिंह, लायन कविता अग्रवाल, लायन सरोज बाला श्रीवास्तव, लायन निहारिका तुलस्यान, लायन सुरुचि अग्रवाल, लायन रेखा श्रीवास्तव, लायंस क्लब गोंडा सेवा के अध्यक्ष लायन राज कुमार जायसवाल, लायन अजय मित्तल, एडीओ आईएसबी राम प्रकाश मौर्या, ग्राम विकास अधिकारी रोशनलाल, एपीओ संजय पाल, महिला समूह संचालिका विनीता पाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!