Gonda News : दुकानों पर धड़ल्ले से हो रहा घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। इटियाथोक कस्बे व बाजार में संचालित हो रहीं मिठाई व नाश्ते की दुकानों और ठेलों पर कामर्शियल की जगह घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग खुले आम किया जा रहा है। खास बात यह है की रसोई गैस के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन और खाद्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, ऐसे में यहां लोगो के हौसले बुलंद है। आपको बता दे कि इटियाथोक बाजार में चाय वालों की गुमठियों से लेकर छोटी बड़ी मिठाई की दुकानों और चाट के ठेलो पर व्यावसायिक गैस सिलेंडर की जगह, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। विभागीय जानकारों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यापार में उपयोग कर रहा है तो यह नियम विरुद्ध है और ऐसे लोगो पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बाजार में खुले आम नियमों को ताक पर रखकर घर में उपयोग होने वाले गैस सिलेंडरों को दुकानदार और चाय नाश्ता ठेले और कई नाश्ता दुकान वाले अपने व्यापार के लिए उपयोग कर रहे हैं। वहीं कस्बे के कई होटलों पर भी इसका उपयोग किया जा रहा है। कई ठेले वालों ने और दुकानदारों ने अपने नाम पर व्यावसायिक सिलेंडरों का रजिस्ट्रेशन तो करा रखा है लेकिन ये सिलेंडर मंहगा पड़ने की वजह से सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों का उपयोग वे खुलेआम अपनी दुकानों पर कर रहे हैं। सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता होने की वजह से कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर रेलवे बायपास और खरगूपुर रोड, गोंडा व बलरामपुर रोड, पुलिस थाना के आस पास कई दुकानदार और ठेलेवाले और होटल संचालक तक के पास व्यावसायिक गैस सिलेंडरों का कनेक्शन नहीं होने से वे घरेलू गैस सिलेंडरों का खुलेआम उपयोग कर रहे हैं। नियमो पर गौर करे तो व्यापार के लिए व्यावसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करना अनिवार्य है लेकिन यहां इसका कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं कई दुकानदार कार्रवाई से बचने के लिए सामने तो व्यावसायिक सिलेंडर रखते हैं लेकिन अंदर वे भी घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग चोरी से करते है। खास बात यह है कि इन सिलेंडरों का खुलेआम उपयोग होने के बाद भी खाद्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है न ही इस पर कोई कार्रवाई की जा रही है। यहां चाट-पकौड़े के ठेले पर घरेलू गैस सिलेंडर रखा कभी भी देखा जा सकता है और अनेक दुकानदार इसका उपयोग कर रहे है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हो रही है।

error: Content is protected !!