Gonda News : थाने का सिपाही हुआ संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

प्रेम नारायण मिश्र

धानेपुर, गोण्डा। स्थानीय थाने में तैनात एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया। जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद थाने में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को थाने के 15 पुलिस कर्मियों की एहतियातन सैंपलिंग कराई गई थी। बुधवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एक सिपाही संक्रमित पाया गया। उसे कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि थाने के मुख्य द्वार पर फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग व साबुन से हाथ धुलाई कराने के बाद ही परिसर में दाखिल होने की अनुमति मिल रही है। थानाध्यक्ष से मिलने के लिए शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। गुरुवार को आने वाले फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। थाने में तैनात पुलिसकर्मी बचाव के तरीके अपना रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि संबंधित सिपाही में किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे। एहतियातन सुरक्षा के तौर पर जांच कराई गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया है। सिपाही के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आगे भी सैंपलिंग कराई जाएगी। बताया जाता है कि सैंपलिंग के बाद सभी सिपाही अपने थाने की आवास में रह रहे थे और ड्यूटी भी कर रहे थे। संक्रमित सिपाही भी सैंपलिंग के बाद ड्यूटी कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरक्षी बैरक, पुलिस कार्यालय समेत पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया है।

error: Content is protected !!