Gonda News: जरा सी लापरवाही पड़ी भरी, तालाब में डूब मरे तीन मासूम

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच जिले में गुरुवार को दोपहर बाद बकरी चराने गई एक महिला की थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ गई और उसके दो बेटों व एक बेटी की तालाब में डूब कर मौत हो गई। हालांकि वह एक बेटे को बचाने में कामयाब रही। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के नंदोलिया गांव निवासी श्रीमती सायरा बानो पत्नी आरिफ गुरुवार को दोपहर बाद गांव के बाहर अपने चार बच्चों को लेकर बकरी चराने गई थी। करीब साढ़े तीन बजे उसका बड़ा लड़का कैफ मछली देखते हुए तालाब में घुस गया। उस बच्चे को बचाने के लिए सायरा बानो अपने गोदी में लिए सात माह की बच्ची मैसुरूको को लेकर तालाब में घुस गई। पीछे से दो बच्चे कैशरूम (04) तथा मोहम्मद फैज (03) भी पीछे से सायरा बानो का सलवार पकड़ कर तालाब में अंदर चले गए। कैफ को बचाने के चक्कर में सात माह की मासूम बच्ची गोद से छूट गई। इसके साथ ही दो अन्य बच्चे भी पानी में डूब गए। इस प्रकार महिला ने मोहम्मद कैफ को तो बचा लिया लेकिन बच्ची व अन्य दोनों बच्चे पानी में डूब कर मर गए। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। बच्चों का पंचायत नामा भरकर विधिक कारवाई की जा रही है। कैफ को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया है, जो खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोप में निलम्बित लेखपाल संघ के अध्यक्ष के खिलाफ FIR

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!