Gonda News : जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ने दिया प्रमाण पत्र

संवाददाता

गोण्डा। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रज्योति कुमार त्रिपाठी ने ग्राम अशोकपुर टिकिया में व्यवसायिक ट्रेड ब्यूटी कल्चर, हेयर एंड केयर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह जानकारी देते हुए शिक्षक सुनील कुमार आनंद ने बताया कि गांव की महिलाओं व बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्किल इण्डिया के तहत श्रीमती पिंकी देवी द्वारा दो माह का प्रशिक्षण दिया गया था, जिससे वह हुनरमन्द बन सकें और खुद अपना व्यवसाय चुन सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुंजन, कविता, प्रीती, संध्या, बविता, अंजू सहित 20 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया था। बुधवार को निदेशक की तरफ से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर कृष्ण कुमार दूबे, श्रीमती पिंकी देवी मास्टर ट्रेनर, गया प्रसाद आनन्द, शिव प्रसाद आनन्द आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!