Gonda News : एसएसजी के आत्म निर्भरता के लिए सीडीओ का अभिनव प्रयोग

स्कूलों में बंटने वाले ड्रेस की सिलाई का जिम्मा समूह की महिलाओं को सौंपा

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जनपद के स्वयं सहायता समूहों के उत्थान के लिए मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी निरन्तर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिलने वाले ड्रेस की सिलाई का जिम्मा भी समूहों को देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा विकास भवन परिसर में स्टाल लगाकर एकमुश्त कपड़ों की खरीददारी करवाई गई है। जिला प्रशासन की इस पहल से महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का मौका मिलेगा।
सीडीओ ने बताया कि जिले की कई स्वयं सहायता समूह अच्छा काम कर रही हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हलधरमऊ विकास खण्ड के एक समूह से रूबरू हो चुके है। समूह के महिलाओं की माली हालत सुधारने के लिए उन्हें रोजगार के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल के निर्देशन में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को मिलने वाले ड्रेस की सिलाई इन महिलाओं से करवाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए बाकायदा विकास भवन परिसर में विभिन्न फर्मों द्वारा कपड़ा विक्री के लिए स्टाल लगाए गए, जहां विद्यालयों के प्रबन्धकों ने गुणवत्ता के आधार पर यूनीफार्म के लिए कपड़े का चयन किया। सीडीओ ने बताया कि इसके लिए जिले के 527 स्कूलों की सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबन्ध द्वारा यूनीफार्म तैयार करने हेतु कपड़ा खरीदकर स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे समूहों की महिलाओं द्वारा सिलकर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक यूनीफार्म की निर्धारित सिलाई के अनुसार स्वयं सहायता समूहों को विद्यालय प्रबन्धान द्वारा भुगतान किया जाएगा तथा महिलाओं को कपड़ा मिलने के बाद 15 दिनों के अन्दर यूनीफार्म तैयार करके उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रयास से एक ओर जहां बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की यूनीफार्म मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकेगा। सीडीओ ने बताया कि विकास भवन में आगामी 14 अगस्त तक निरन्तर स्टाल लगाए जाते रहेंगे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सस्ते दर पर गुणवत्ता युक्त कपड़ों की खरीद की जा सकेगी।

error: Content is protected !!