Gonda News : एलबीएस कालेज में प्राचार्य ने फहराया तिरंगा

संवाददाता

गोण्डा। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में राष्ट्रध्वज का आरोहण किया गया, उसके बाद समवेत रूप से राष्ट्रगान संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस के स्वयसेवकों को 74वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने देश की स्वतंत्रता में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान सपूतों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश प्रस्तुत किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेटों को लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप जीवन जीने, हिंसा न करने, सामाजिक न्याय, समता, स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए शपथ दिलाई। एनसीसी के प्रभारी डॉ. मंशाराम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का सुचारु संचालन किया। महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री महान नेता लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत समेत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और एन.सी.सी. कैडेटों ने माल्यार्पण किया। इसी क्रम में एल.बी.एस. कॉलेज तिराहे पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं एन.सी.सी. के कैडेट उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!