Gonda News : इंडिपेंडेण्ट स्कूल्स एसोसिएशन का फीस को लेकर बड़ा फैसला

जरूरतमंद अभिभावकों को मिलेगी वर्तमान शिक्षा सत्र में फीस में दो माह की छूट

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के इंडिपेंडेण्ट स्कूल्स एसोसिएशन ने कोरोना संकट के दृष्टिगत जरूरत मंद अभिभावकों को उनके पाल्यों का वर्तमान शिक्षा सत्र (2020-2021) में दो माह का शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को फातिमा स्कूल में कालेज के प्रबंधकों की एक बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई।
रवि चिल्ड्रेंस एकेडमी के प्रबंधक शिव मूर्ति मिश्र ने बताया कि जिले के कई विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक में कोरोना संकट से निपटने के लिए अभिभावकों की समस्या पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि जरूरतमंद अभिभावकों को उनके पाल्य (छात्र-छात्रा) के शुल्क भुगतान में दो माह की छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुविधा केवल उन अभिभावकों को मिलेगी, जो इसके लिए लिखित रूप में विद्यालय में शुल्क मुक्ति के लिए आवेदन करेंगे, किन्तु शर्त यह है कि वे केन्द्र अथवा राज्य सरकार समेत किसी ऐसे संस्थान/संगठन के कर्मचारी न हों, जिन्हें कोविड-19 संकट के दौरान भी नियमित रूप से पूर्ण वेतन मिलता रहा है। इसी प्रकार से आर्थिक रूप से समृद्ध अभिभावकों को भी यह सुविधा नहीं मिलेगी। मिश्र ने बताया कि उनके संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भेंट करके मांग किया था कि कर्मचारियों के नियमित वेतन के लिए विद्यालयों को बैंकों से बिना व्याज के ऋण दिलवाया जाय। विद्यालयों के नियमित होने की दशा में पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा अथवा विद्यालयों से कर्मचारियों के वेतन का विवरण प्राप्त करके प्रबंधन द्वारा उन्हें दी जाने वाली सैलरी की धनराशि कोरोना काल के दौरान सरकार उनके खाते में भेजती रहे। बाद में विद्यालयों द्वारा यह धनराशि सरकार को वापस कर दी जाएगी। किन्तु इस पर सरकार ने कोई निर्णय अब तक नहीं लिया है। ऐसे में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का नियमित वेतन दे पाना अब मुश्किल हो रहा है। बैठक में मौजूद फातिमा स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पाल कोरिया ने बताया कि उनके विद्यालय ने अप्रैल व अक्टूबर माह की शुल्क माफ करने का फैसला लिया है। प्रेस वार्ता में उपलब्ध कराई गई प्रेस विज्ञप्ति में इस फैसले पर सहमति जताने वाले विद्यालयों में फातिमा स्कूल, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एम्स इंटरनेशनल स्कूल, रवि चिल्ड्रेंस एकेडमी, गीता इंटरनेशनल स्कूल, जयपुरिया स्कूल, सनबीम स्कूल, एम्स इंटर कालेज, नारायणा स्कूल, फुलवारी पब्लिक स्कूल, एपीएस ग्लोब स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल का नाम दर्ज है। बैठक में सुमित दत्ता, मतलूब खां, अभय श्रीवास्तव, रवि रस्तोगी, आरके अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। फुलवारी स्कूल के प्रबंधक क्रांति सिंह ने बताया कि अपने विद्यालय में वह पहले ही सभी बच्चों की दो माह की फीस माफ कर चुके हैं।

error: Content is protected !!